Jaunpur News : मूकबधिर विवाहिता से दुष्कर्म के आरोपितों पर केस | Naya Savera Network

नया सवेरा नेटवर्क

खुटहन, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में खेत में भाड़े के ट्रैक्टर से धान की मड़ाई कर रही मूकबधिर महिला के साथ जबरन दुष्कर्म किए जाने के मामले में पुलिस ने दोनों नामजद आरोपितों के खिलाफ  केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दिया है। पीड़िता को पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल मुआयना के लिए भेजा गया है। गांव निवासी पीड़िता जन्म से मूकबधिर है। उसका पति भी मूकबधिर है। आरोप है कि शनिवार की शाम दोनों पति पत्नी ट्रैक्टर से खेत में धान की मड़ाई कर रहे थे। शाम लगभग साढ़े आठ बजे मड़ाई का काम खत्म हुआ तो ट्रैक्टर चालक ने अपने पैसे मांगे। गूंगे पति ने पैसे घर रखे होने का इशारा किया। चालक ने पैसे लाकर तुरंत देने को कहा। खेत से उसका घर लगभग आधा किमी दूर था। पति घर पैसे लाने पैदल ही चला गया। इसी बीच मौका पाकर ट्रैक्टर चालक बब्लू यादव निवासी ग्राम गोसाईंपुर व पीड़िता के गांव के ही सर्वेश गौतम ने उसे खेत में ही पकड़कर पटक दिया। गूंगी बहरी होने के चलते वह शोर भी नहीं मचा सकी। उसके साथ दोनों ने मुंह काला किया। पति को वापस खेत में लौटता देख आरोपित फरार हो गए। घटना के दूसरे दिन गांव में सुलह समझौते को लेकर दिन भर पंचायत चलती रही लेकिन पीड़िता राजी नहीं हुई। थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि दोनों नामजद आरोपितों के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया गया है। महिला को मेडिकल मुआयना हेतु भेजा गया है।

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें