Jaunpur News : आमने-सामने बाइकों की टक्कर में 4 घायल, 2 की हालत गंभीर | Naya Savera Network
नया सवेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के शिवपुर गांव के प्राथमिक स्कूल के सामने शुक्रवार को 2 तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई जिसमें 4 लोग घायल हो गए। घायलों में 2 लोगों को गम्भीर चोटें आयी है। उन्हें रेफर कर दिया गया है। बताते हैं कि केराकत क्षेत्र के विजईपुर गांव निवासी प्रीतम कुमार 24 वर्ष पुत्र रामफेर गौतम अपने रिश्तेदारों शुभम कुमार पुत्र देवेश तथा प्रवीण कुमार पुत्र सजंय गौतम निवासी सोखीपुर थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ को बाइक पर बैठाकर राजेपुर त्रिमुहानी का मेला दिखाने ले आया था। मेला दिखाने के बाद तीनों बाइक से वापस घर जा रहे थे। उक्त स्कूल के सामने विपरीत दिशा से दिनेश कुमार पुत्र बेचूराम निवासी खरचलपुर बाइक से आ रहा था। दोनों बाइकों की रफ्तार तेज बतायी जा रही है। दोनों बाइक अचानक आमने-सामने टकरा गईं जिसके बाद चारों सवार बाइक सहित गिर गए। वहां पर मौजूद सखोई गांव निवासी छोटू सिंह ने चारों घायलों को एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरूनगर लाये। वहां पर कोई चिकित्सक नहीं था। काफी देर बाद एक चिकित्सक पहुंची। उन्होंने दिनेश कुमार तथा प्रीतम कुमार की चोट की हालत गम्भीर देखते हुए तत्काल जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।