Jaunpur News : कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों ने लगायी डुबकी | Naya Savera Network
- भगवान सूर्य को पूजते हुये दीन-दुखियों में किया दान-पुण्य
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। कार्तिक पूर्णिमा पर ऐतिहासिक सूरज घाट, राजेपुर त्रिमुहानी, पिलकिछा सहित जनपद के सभी नदी के घाटों सहित अन्य जलाशयों पर लाखों लोगों ने डुबकी लगायी। साथ ही भगवान सूर्य की आराधना करके परिवार के सुख-समृद्धि की कामना किया। इस बाबत घाटों के अलावा राजा साहब के पोखरे पर मेला लगा जहां अभिभावकों ने लाई, चूड़ा, गट्टा, कृषि, गृहस्थी सहित अन्य सामानों की खरीददारी की तो बच्चों ने जलेबी, पकौड़ी, चाट का स्वाद लिया। मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन सभी निदयां गंगा के समान हो जाती हैं, इसलिये इस दिन सभी लोग नदी में स्नान करके भगवान सूर्य सहित अपने ईष्टदेव की आराधना करते हैं।
साथ ही सामर्थ्य के अनुसार दीन-दुखियों को दान-पुण्य करते हैं। वहीं यह भी मान्यता है कि आज के दिन नदी में स्नान करने से सभी पापों का नाश होता है और घर में सुख-समृद्धि आती है। देखा गया कि जिला मुख्यालय से सटे सूरज घाट पर लाखों लोगों ने गोमती नदी में स्नान कर ऐतिहासिक मेला का हिस्सा बने, वहीं राजेपुर त्रिमुहानी व पिलकिछा घाट पर स्नान करके लोग पुण्य के भागी बने। इसके अलावा जनपद के अन्य निदयों के घाटों सहित जलाशयों पर लोगों ने स्नान करके भगवान की पूजा करते हुये परिवार के सुख-समृद्धि के लिये ईश्वर से कामना किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News