दुनिया में नाम कमा रहे देश के टॉप ब्लॉगर | Naya Savera Network


  • लाखों रुपए प्रति माह है इनकम

अंकित जायसवाल @ नया सवेरा 
नित नए बदलते परिवेश एवं तकनीकी सुविधाओं में सूचना एवं प्रौद्योगिकी के दौर में एक नई क्रांति ला दी है. किताबों और पत्रिकाओं से निकलती हुई दुनिया आज ब्लॉगिंग जगत में परचम फहरा रही है. ब्लॉगर होना सिर्फ अपने आत्मभिव्यक्ति का साध्य नहीं बल्कि पैसा कमाने लोगों को नए विचारों से जोड़े रखने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है. अमित अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, फैजल फारुकी, श्रद्धा शर्मा कुछ ऐसे ही नाम है जिन्होंने अपने ब्लॉग के जरिए एक अलग मानक स्थापित किए हैं. यह वह नाम है जिन्होंने ब्लॉगिंग के जरिए करोड़ों रुपयों के साथ नाम भी कमाया है. इनके बारे में हम विस्तार से बात करेंगे, इसके पहले जान लीजिए ब्लॉग क्या है.

  • - ब्लॉग के जन्म की कहानी


जोन बर्गर द्वारा 17 दिसम्बर 1997 में वेबलॉग शब्द का इस्तेमाल किया गया था. वहीं पीटर मरहोल्ज ने वेबलॉग के लघु रूप ब्लॉग का इस्तेमाल किया. उन्होंने इस शब्द को मजाक में अपने ब्लॉग पीटर मी डॉट कॉम के साइडबार पर अप्रैल या मई 1999 में लिखा. कुछ समय बाद ही इवान विलियम्स ने पैरा लैब्स में ब्लॉग शब्द का संज्ञा और क्रिया (पोस्ट लिखना या पोस्ट करना) हेतु किया. इसी के साथ शुरू हो गया ब्लॉगर का सफर और इसे शुरू में ही लोकप्रियता भी मिलनी लगी. ब्लॉग एक प्रकार के व्यक्तिगत वेबसाइट होते हैं, जिन्हें डायरी की तरह लिखा जाता है. इसमें आप अपनी बात को टेक्स्ट के अलावा फोटो, वीडियो और किसी अन्य वेबसाइट के जरिए कह सकते हैं. ब्लॉग लिखने वाले को ही ब्लॉगर कहा जाता है. इस कार्य को ब्लॉगिंग कहा जाता है. ब्लॉग भी कई प्रकार के हो सकते हैं. अधिकतर ब्लॉग मुख्य तौर पर पाठ रूप में होते हैं, हालांकि कुछ कलाओं (आर्ट ब्लॉग्स), छायाचित्रों (फोटोग्राफ़ी ब्लॉग्स), वीडियो, संगीत (एमपी3 ब्लॉग्स) एवं ऑडियो (पॉडकास्टिंग) पर केंद्रित भी होते हैं.

  • - ब्लॉग कैसे बनाएं, जानिए सरल तरीका

ब्लॉग कैसे बनता है यह अब तो बहुत आसान हो गया है लेकिन कुछ लोग आज भी इसे प्रक्रिया को नहीं जानते. सबसे सरल है गूगल के प्रोडक्ट ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बनाना. इस प्रक्रिया में आपको सबसे पहले जीमेल पर अपना अकाउंट (ईमेल आईडी) बनाना होगा. इसके बाद उसी अकाउंट से आप ब्लॉगर पर स्विच कर जाइए. नाम, पता, ईमेल आईडी और अपने ब्लॉग का नाम देते ही आप खुद का ब्लॉग बना सकते हैं. यह बिल्कुल फ्री सुविधा है. इसी तरह आप लाइवजर्नल और वर्डप्रेस पर भी अपना अकाउंट बनाकर ब्लॉग बना सकते हैं.

- ये है भारत के टॉप 10 ब्लॉगर जो साल में कमा रहे करोड़ों


  • अमित अग्रवाल : डिजिटल मार्केटिंग


यूपी के छोरा, आगरा की मिट्टी के लाल अमित अग्रवाल पेशे से एक कम्प्यूटर इंजीनियर हैं. आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग करने वाले अमित भारत के सर्वश्रेष्ठ ब्लॉगर्स में से एक हैं. इन्होंने अपनी काबिलियत और मेहनत के दम पर न सिर्फ दुनिया में अपनी छाप छोड़ी बल्कि आज करोड़ों रुपए सालाना की कमाई भी कर रहे हैं. www.labnol.org और www.ctrlq.org नाम की इनके ब्लॉग पर आपको डिजिटल मार्केटिंग की कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी. अपनी वेबसाइट के जरिए ये प्रतिमाह 60000 अमेरिकी डॉलर अर्थात (45 लाख रुपए महीना) कमाते हैं।

  • हर्ष अग्रवाल : SEO, SSM, ऑनलाइन अर्निंग


दिलवालों की दिल्ली के हर्ष अग्रवाल अपने ब्लॉग www.shoutmeloud.com के जरिए एसईओ (सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन), एसएसएम (सोशल मीडिया मार्केटिंग), वेब होस्टिंग, ब्लॉगिंग, ऑनलाइन अर्निंग के बारे में लोगों को जागरूक करते हैं. ये अपनी वेबसाइट के जरिए हर महीने लगभग 52,000 अमेरिकी डॉलर अर्थात (39 लाख रुपए महीना) कमाते हैं.

  • फैजल फारूकी : कंज्यूमर रिसर्च एंड सर्विसेज

अमेरिकी भारतीय फैजल फारूकी अपने ब्लॉग www.mouthshut.com के जरिए लोगों को कंज्यूमर रिसर्च एंड सर्विसेज के बारे में अपडेट करते रहते हैं. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि वे इस ब्लॉग के जरिए हर महीने लगभग 50,000 अमेरिकी डॉलर अर्थात (37 लाख 50 हजार रुपए महीना) कमाते हैं.

  • श्रद्धा शर्मा : इंटरप्रेन्योर स्टोरी पर आधारित


'एक बिहारी सबपे भारी' इस कहावत को चरितार्थ करने वाली पटना बिहार की बेटी श्रद्धा शर्मा ने ब्लॉगिंग की दुनिया में तहलका मचाया हुआ है. वर्तमान में बेंगलुरु में रहने वाली श्रद्धा अपने ब्लॉग www.yourstory.com के जरिए इंटरप्रेन्योर, लीडर्स और फाउंडर्स के बारे में बताती हैं. इसकी बदौलत वह हर महीने लगभग 30,000 अमेरिकी डॉलर अर्थात (22 लाख 50 हजार रुपए महीना) कमाती हैं. शुरुआत में यह सिर्फ अंग्रेजी भाषा में थी लेकिन इसकी कामयाबी देखकर इसे हिंदी में https://yourstory.com/hindi भी लांच कर दिया गया. इस ब्लॉग पर आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.

  • वरूण कृष्णन : मोबाइल फोन की जानकारी



अगर आप नया मोबाइल फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो एक बार चेन्नई के रहने वाले वरुण कृष्णन के ब्लॉग www.fonearena.com को जरूर खंगालें क्योंकि वरुण अपने ब्लॉग पर मोबाइल फोन के बारे में ही लोगों को अपडेट करते हैं. साथ ही नए फोन्स का रिव्यू भी लिखते हैं. इस कार्य की बदौलत वह प्रति माह लगभग 22000 अमेरिकी डॉलर अर्थात (16 लाख 50 हजार रुपए महीना) कमाते हैं.

  • श्री निवास तामड़ा : वेब डिजाइनिंग


आंध्र प्रदेश के मूल निवासी यूनाइटेड स्टेट में रहने वाले श्री निवास तामड़ा ने लोगों को वेब डिजाइनिंग और प्रोग्रामिंग की सूचनाओं से अपडेट करने का बीड़ा उठा रखा है. इसके लिए उन्होंने अपने ब्लॉग www.9lessons.info की शुरुआत की. इस पर आपको विभिन्न कंपनियों के होस्टिंग, वेब डिजाइनिंग आदि के बारे में जानकारी मिलेगी. इसके जरिए वह हर महीने लगभग 20,000 अमेरिकी डॉलर अर्थात (15 लाख रुपए महीना) कमाते हैं.

  • आशीष सिन्हा : स्टार्टअप

भारत के प्रसिद्ध ब्लॉगर आशीष सिन्हा ने टेक्नोलॉजी, स्टार्टअप और इंटरप्रेन्योर के बारे में अपने ब्लॉग www.nextbigwhat.com में बताते हैं. जल्द ही अपना एप भी लांच करने वाले हैं. ब्लॉग के जरिए वह हर महीने लगभग 18000 अमेरिकी डॉलर अर्थात (13 लाख 50 हजार रुपए महीना) कमाते हैं.

  • अरुण प्रभु देसाई : टेक्नोलॉजी


महाराष्ट्र के पुणे जिले की धरती के लाल अरुण प्रभु देसाई ने मोबाइल, इंटरनेट, टेलीकॉम, टेक्नोलॉजी टॉपिक पर अपना ब्लॉग www.trak.in लिखते हैं. इसके जरिए वह हर महीने लगभग 15000 अमेरिकी डॉलर अर्थात (11 लाख 25 हजार रुपए महीना) कमाते हैं. इसके अलावा भी इनके ब्लॉग पर आप अन्य कई मुद्दों पर लिखे ब्लॉग को पढ़ सकते हैं.

  • अमित भवानी : ब्लॉगिंग


कर्नाटक राज्य के हैदराबाद में रहने वाले अमित भवानी ने एसईओ, ब्लॉगिंग और टेक्नोलॉजी के बारे में अपने ब्लॉग www.amitbhawani.com के जरिए लिखते हैं. इसमें वह प्रतिमाह लगभग 14000 अमेरिकी डॉलर अर्थात (10 लाख 50 हजार रुपए महीना) कमाते हैं.




  • जसपाल सिंह : इंटरनेट टिप्स


राजस्थान राज्य के जयपुर में रहने वाले जसपाल सिंह ने कोडिंग, डिजाइनिंग, कम्प्यूटिंग समेत सभी प्रकार के इंटरनेट टिप्स के लिए अपने ब्लॉग  www.savedelete.com का निर्माण किया. वह अपने ब्लॉग के जरिए लाखों लोगों को जागरूक कर रहे हैं. साथ ही अपने ब्लॉग से वह प्रतिमाह लगभग 8000 अमेरिकी डॉलर अर्थात (6 लाख रुपए महीना) कमाते हैं.

तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad



*KALYAN JEWELLERS | FLAT 25% OFF ON MAKING CHARGES ON ALL PRODUCTS | KALYAN SPECIAL GOLD RATE | JAUNPUR-Umarpur, Polytechnic Chauraha, Sadar, Beside Sankar Eye Hospital. Ph: 7522801233 | OPEN ON ALL DAYS | FOR MORE DETAILS CONTACT US ON TOLL FREE NUMBER: 1800 425 7333 | WWW.KALYANJEWELLERS.NET | FOLLOW US ON BUY ONLINE @ WWW.CANDERE.COM | FOR FRANCHISE ENQUIRIES WRITE TO FRANCHISEE. ENQUIRY@KALYANJEWELLERS.NET | T&C Apply. Limited peri period offer.  | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें