Youtube ने कई भारतीयों को बना दिया करोड़पति | Naya Savera Network

Youtube ने कई भारतीयों को बना दिया करोड़पति | Naya Savera Network
  • अभिनय, शिक्षा, वी-लाग्स की दुनिया में फहरा रहे परचम

अंकित जायसवाल @ नया सवेरा

एक समय था जब लोग दूसरों के घरों में जाकर टेलीविजन का आनंद लेते थे. गांवों में तो 'रामायण' सीरियल को देखने के लिए बैट्री से टीवी चलाए जाते थे. उस समय बहुत ही गिने चुने गांवों में ही बिजली के खंभे पहुंचे थे और बहुत कम लोगों के पास टीवी हुआ करती थी. आज हर घर में मोबाइल है. टेक्नोलॉजी इतनी आगे निकल चुकी है कि लोग अब वीडियो ब्लॉगर, वीडियो क्रिएटर की भूमिका निभाने लगे हैं. यूट्यूब ने तो कई भारतीयों को करोड़पति बना दिया है. यूट्यूब के इतिहास की बात करें तो फरवरी 2005 में पेपैल के 3 पूर्व कर्मचारियों चाड हर्ले, स्टीव चैन और जावेद करीम ने मिलकर यूट्यूब को बनाया था. शुरूआत में इसकी खासियत जानकर लोग आश्चर्यचकित रह गए थे. आज ही की तरह पूर्व में भी लोग वीडियो देखने के साथ ही खुद का वीडियो अपलोड कर सकते थे जिसे कहीं से कोई भी देख सकता था. 

इसकी लोकप्रियता को देखते हुए कुछ ही महीनों बाद नवम्बर 2006 में गूगल ने 1.65 अरब अमेरिकी डॉलर में खरीद लिया. यूट्यूब पर वीडियो क्लिप, टीवी कार्यक्रम, संगीत वीडियो, फिल्मों के ट्रेलर, लाइव स्ट्रीम आदि होते हैं. कुछ लोग इसे वीडियो ब्लॉगिंग के रूप में भी प्रयोग करते हैं. गैर-पंजीकृत सदस्य केवल वीडियो ही देख सकते हैं, वहीं पंजीकृत सदस्य असीमित वीडियो अपलोड कर सकते हैं और वीडियो में टिप्पणी भी जोड़ सकते हैं. यूट्यूब पर सबसे पहला अपलोड किया गया वीडियो 'मी ऐट द ज़ू' है जिसमें सह-संस्थापक जावेद करीम सैन डिएगो चिड़ियाघर में दिखाए गए हैं. यह 24 अप्रैल 2005 को अपलोड हुआ था. 17 साल पहले अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 254 मिलियन लोगों ने देखा है और 13 मिलियन लोगों ने इसे लाइक किया है. इसे अभी भी यूट्यूब पर देखा जा सकता है.


  • - यूट्यूब से कैसे होती है कमाई
गूगल ने यूट्यूब को लोगों की कमाई का जरिया भी बना दिया. आज दुनियाभर के लोगों यूट्यूब से कमाई कर रहे हैं. कई भारतीय जिन्हें कोई जानता तक नहीं था आज अपनी काबिलियत, मेहनत के दम पर करोड़ों रुपए कमा रहे हैं. यूट्यूब पर कमाई करने के लिए आपको जीमेल आईडी बनानी होगी इसके बाद आपको यूट्यूब पर स्विच करना होगा. शुरुआत में यूट्यूब के नियम के अनुसार आपके वीडियोज की वाच टाइम एक साल के अंदर 4000 घंटा होना चाहिए साथ ही एक हजार सब्सक्राइबर होने चाहिए. इसके बाद यूट्यूब आपके चैनल को मोनेटाइज कर देता है तब आप गूगल एडसेंस के जरिए कमाई शुरू कर सकते हैं. गूगल एडसेंस साइट के सामग्री और दर्शकों के अनुसार अपना विज्ञापन दिखाता है. इसी विज्ञापन से ही यूट्यूब की कमाई होती है और वह अपनी कमाई से 55% रेवेन्यू शेयर करता है. टिकटॉक बंद होने के बाद यूट्यूब ने भी 15 सितम्बर 2020 से शॉर्ट वीडियो 'यूट्यूब शॉट्स' की शुरुआत की. 1 फरवरी 2023 से अब शॉर्ट वीडियो पर भी कमाई की शुरुआत हो गई. इसके लिए यूट्यूब 45% रेवेन्यू शेयर करेगा. बहरहाल यूट्यूब पर अधिकांश वीडियो निःशुल्क देखा जा सकता है, लेकिन कुछ वीडियो को देखने के लिए पैसे देने पड़ते हैं. कंपनी ने 17 मई 2018 में यूट्यूब प्रीमियम की भी शुरुआत की. इसकी खासियत यह है कि इसमें बिना विज्ञापन के वीडियो देखा जा सकता है. इसके अलावा कुछ साइट के साथ मिल कर कुछ विशेष वीडियो भी बनाए गए हैं, जिसे केवल यूट्यूब पर देखा जा सकता है.



- यूट्यूब के 10 बड़े चैनल, जिससे होती है करोड़ों की कमाई

  • 1. टी-सीरीज : म्यूजिक कंपनी

टी-सीरीज का नाम आज कौन नहीं जानता. भारत की इस म्यूजिक कंपनी ने यूट्यूब पर अपनी कामयाबी का परचम लहरा रही है. 235 मिलियन सब्सक्राइबर की बदौलत टी-सीरीज ने यूट्यूब पर दुनिया में अपनी पहचान बना ली है. इसके साथ ही वह यूट्यूब पर पूरी दुनिया में नं. 1 पर है. टी-सीरीज ने कई हिट गाने और कई हिट मूवी भी किए हैं. जिनमें आंख मारे, दिलबर, हाई रेटेड गबरू, लुट गए, वास्ते, चाम चाम, लाहौर, लेजा रे, बॉम डिग्गी डिग्गी, निकले करंट और बद्री की दुल्हनिया टाइटल ट्रैक शामिल हैं. इसके अलावा फिल्मों में कबीर सिंह, लूडो, तन्हाजी, थप्पड़, पति पत्नी और वो, सोनू के टीटू की स्वीटी, रेड, एयरलिफ्ट, आशिकी 2 आदि हैं.

  • 2. अजय नागर : कैरी मिनाटी


'चलिए शुरू करते है...' इस लाइन से अपने वीडियो की शुरुआत करने वाले अजय नागर उर्फ कैरी मिनाटी ने यूट्यूब की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. अजय नागर की बड़ी फैन फॉलोइंग है. उनके चैनल पर 37.7 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. महज 23 साल के नागर ने अपनी मेहनत और क्रिएटिविटी से लगभग 32 करोड़ की कुल संपत्ति बनाई है.

  • 3. भुवन बाम : हास्य कलाकार


वन मैन आर्मी की तरह काम करने वाले भुवन बाम को आज कौन नहीं जानता. बीबी की वाइंस यूट्यूब चैनल के मालिक भुवन बाम के चैनल पर कुल 25.8 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. अपने एक ही वीडियो में वह कई तरह की एक्टिंग करते नजर आते हैं. साथ ही स्क्रिप्ट भी खुद ही तैयार करते हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भुवन बाम की कुल संपत्ति 41 करोड़ रुपये है.

  • 4. अमित भड़ाना : कलाकार

यूट्यूब की दुनिया में अमित भड़ाना ने अपनी कॉमेडी वीडियो के जरिए जाने जाते हैं. वह एक कामयाब यूट्यूबर हैं. वह नोएडा में रहते हैं और उनके चैनल का नाम भी अमित भड़ाना है. उनके चैनल पर करीब 24.3 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित भड़ाना की कुल संपत्ति 47 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

  • 5. गौरव चौधरी : टेक्निकल गुरु जी


टेक्नोलॉजी को सरल से सरल भाषा में लोगों तक पहुंचाने के लिए लोकप्रिय यूट्यूब चैनल टेक्निकल गुरु जी का नाम आपने तो सुना ही होगा. इस चैनल को चलाने वाले गौरव चौधरी टॉप भारतीय यूट्यूबर्स की सूची में शामिल हैं. इस चैनल पर आपको मोबाइल के रिव्यू के साथ-साथ टेक्नोलॉजी से जुड़े कई वीडियोज देखने को मिलेंगे. इनके चैनल पर 22.8 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. उनके लाइफस्टाइल की बात करें तो गौरव काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं. दुबई में उनका आलीशान घर है. उनका कार कलेक्शन भी शानदार है. यू ट्यूब से वह करोड़ों की कमाई करते हैं. उनकी कुल संपत्ति करीब 326 करोड़ रुपये से अधिक है.

  • 6. खान सर : खान जीएस रिसर्च सेंटर

लॉकडाउन में यूट्यूब पर लोकप्रिय हुए खान सर के चैनल खान जीएस रिसर्च सेंटर पर 20 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर हैं. ऑनलाइन से पहले खान सर पटना में ऑफलाइन कोचिंग पढ़ाते थे जो कोरोना की वजह से बंद करनी पड़ी थी. हाल ही में उन्हें द कपिल शर्मा शो पर भी बुलाया गया था. उनके चैनल की बात करें तो सरकारी नौकरी के लिए उनके यहां स्टडी मैटेरियल बहुत हैं. खान सर के पढ़ाने की अद्भुत कला वो बड़े से बड़े टॉपिक को बहुत ही आसान भाषा में अच्छे उदाहरण के साथ बताते है जिससे वह टॉपिक लंबे समय तक दिमाग में कैद हो जाता है.

  • 7. सौरव जोशी : Sourav Joshi Vlogs
देवभूमि उत्तराखण्ड के सौरव जोशी ने वीडियो ब्लॉगिंग में बड़ा मुकाम हासिल किया है. उनके यूट्यूब चैनल पर 19.4 मिलियन सब्सक्राइबर है. उन्होंने अपने चैनल के ऊपर हजारों वीडियो अपलोड किया है. इनमें सर्वाधिक देखा जाने वाला वीडियो 'पीयूष की न्यू साइकल' है. इसको 40 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है. उन्होंने अपना चैनल 19 फरवरी 2019 को शुरू किया था.

  • 8. दिनेश गोदरा : Wifistudy


भारत के सबसे बड़े शिक्षा के यूट्यूब चैनलों में से एक वाईफाई स्टडी चैनल की शुरुआत 26 जुलाई 2014 में दिनेश गोदरा ने की थी. 26 अक्टूबर 2018 को इस चैनल को अनअकेडमी कंपनी ने खरीद लिया. अनअकेडमी कंपनी के मालिक गौरव मुंजाल व रोमन सैनी हैं. इस चैनल पर सभी एग्जाम की तैयारी करने के लिए कंटेंट मौजूद हैं. सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक आप लाइव क्लास ले सकते है. इस चैनल के 15.8 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.

  • 9. StudyIQ IAS : एजुकेशनल चैनल

2014 में शुरू होने वाले स्टडी आईक्यू आईएएस यूट्यूब चैनल को गौरव गर्ग और अभिषेक जैन ने मिलकर तैयार किया था. आज इस चैनल पर 13.7 मिलियन सब्सक्राइबर हैं. यह तेजी से बढ़ता प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाला चैनल है. इस चैनल पर कंटेट की कमी नहीं है. इस चैनल पर करेंट अफेयर से जुड़ी सारी घटनाओं का उल्लेख मिल जायेगा. यह चैनल इस चैनल पर फ्री कोर्स के साथ पेड कोर्स भी पढ़ाए जाते हैं.  

  • 10. विकास दिव्यकीर्ति : दृष्टि आईएएस




यूट्यूब आने से ऑनलाइन शिक्षा लेना भी काफी आसान हुआ है. सिविल परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थी घर बैठे विकास दिव्यकीर्ति से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं. दिव्यकीर्ति ने खुद आईएएस एग्जाम क्रैक किया है. दिल्ली में इसी नाम से आपको ऑफलाइन कोचिंग भी मिल जाएगी लेकिन इस दौर में कुछ लोग वहां जाकर भौतिक रूप से शिक्षा लेने में असमर्थ है तो उनके लिए यूट्यूब पर फ्री क्लास काफी उपयोगी होती है और वह मन लगाकर पढ़ाई करते हैं. इस चैनल पर 9.86 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.

*KALYAN JEWELLERS | FLAT 25% OFF ON MAKING CHARGES ON ALL PRODUCTS | KALYAN SPECIAL GOLD RATE | JAUNPUR-Umarpur, Polytechnic Chauraha, Sadar, Beside Sankar Eye Hospital. Ph: 7522801233 | OPEN ON ALL DAYS | FOR MORE DETAILS CONTACT US ON TOLL FREE NUMBER: 1800 425 7333 | WWW.KALYANJEWELLERS.NET | FOLLOW US ON BUY ONLINE @ WWW.CANDERE.COM | FOR FRANCHISE ENQUIRIES WRITE TO FRANCHISEE. ENQUIRY@KALYANJEWELLERS.NET | T&C Apply. Limited peri period offer.  | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें