टिकटॉक, इंस्टा रील से हुए वायरल, आज हैं सुपरस्टार | Naya Savera Network
- लाखों में है फॉलोवर्स, हजारों को मिली पहचान
अंकित जायसवाल @ नया सवेरा
चीनी डेवलपर बाइटडांस द्वारा 2017 में चीन के बाहर के बाजारों के लिए टिकटॉक एक शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म लांच किया गया. लघु लिप-सिंक, कॉमेडी और प्रतिभा वीडियो बनाने और साझा करने के लिए इसे आईओएस और एंड्राइड पर लांच किया गया था जो लांच होते ही थोड़े ही देर में तेजी से पॉपुलर हो गया. बाइटडांस ने पहले डॉयेन एप (सितंबर 2016 में चीन के बाजार के लिए) को प्रारम्भ किया. टिकटॉक और डॉयेन समान हैं लेकिन चीनी सेंसरशिप प्रतिबंधों का पालन करने के लिए विभिन्न सर्वरों पर चलते हैं. यह एप्लिकेशन उपयोगकर्ताओं को 3 से 60 सेकंड के लघु संगीत और लिप-सिंक वीडियो बनाने की अनुमति देता है. यह एशिया, संयुक्त राज्य अमेरिका और दुनिया के अन्य हिस्सों में लोकप्रिय है. 2018 में इस एप ने काफी लोकप्रियता हासिल की और अक्टूबर 2018 में अमेरिका में सबसे अधिक डाउनलोड किया जाने वाला पहला चीनी ऐप बन गया. 2018 तक यह 150 से अधिक बाजारों और 75 भाषाओं में उपलब्ध है. फरवरी 2019 में टिक टॉक डॉयेन के साथ वैश्विक स्तर पर एक बिलियन डाउनलोड हुआ.
3 अप्रैल 2019 को मद्रास उच्च न्यायालय ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए भारत सरकार से 'अश्लील साहित्य को प्रोत्साहित करने' का हवाला देते हुए ऐप पर प्रतिबंध लगाने के लिए कहा था. अदालत ने यह भी कहा कि ऐप का उपयोग करने वाले बच्चों को यौन शिकारियों द्वारा लक्षित किए जाने का खतरा था. अदालत ने प्रसारण मीडिया को आगे कहा कि उन वीडियो में से कोई भी ऐप से टेलीकास्ट न करे. टिक टॉक के प्रवक्ता ने कहा कि वे स्थानीय कानूनों का पालन कर रहे थे और कार्रवाई करने से पहले अदालत के आदेश की प्रति का इंतजार कर रहे थे. 17 अप्रैल 2020 को गूगल और एपल दोनों ने टीकटाक को अपने-अपने प्ले स्टोर से हटा दिया. जैसा कि अदालत ने प्रतिबंध पर पुनर्विचार करने से इनकार कर दिया, कंपनी ने कहा कि उन्होंने 6 मिलियन से अधिक वीडियो हटा दिए थे जो उनकी सामग्री नीति और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करते थे. भारत में टिक टॉक पर प्रतिबंध लगते ही फेसबुक ने अपने फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर रील की शुरुआत कर दी. वहीं कुछ महीनों बाद फेसबुक रील्स की भी शुरुआत कर दी.
- 2020 में इंस्टाग्राम के रील्स ने मचाया तहलका
इंस्टाग्राम ने भारत में टिक टॉक के विकल्प के तौर पर 8 जुलाई 2020 को रील्स लांच कर दिया है. यूजर्स को इस सर्विस में टिकटॉक जैसे कई फीचर्स मिल रहे हैं, जिसे भारतीयों ने खूब पसंद किया. गूगल के प्ले स्टोर में इसके 1 बिलियन से ज्यादा डाउनलोड है. वहीं एपल के एप स्टोर में इसकी संख्या मिलियन में हैं. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते है दुनियाभर में कितने लोग इसको यूज करते होंगे, चूंकि इस एप को दुनियाभर के बड़े-बड़े सेलेब्रेटीज भी प्रयोग करते हैं. इस कारण भी इंस्टाग्राम एप काफी लोकप्रिय हो गया है. हर कोई अपने पसंदीदा सेलेब्रेटी को फॉलो करना चाहता है और इंस्टा इसका सबसे आसान जरिया है, क्योंकि इस ऐप से अपने सेलिब्रिटी की अपडेट मिलती रहती है.
ये Top 10 स्टार जो आज कमा रहे लाखों
टीवी से लेकर फिल्मों तक अपने अभिनय के जरिए मशहूर जन्नत जुबैर रहमानी मशहूर टिकटॉक स्टार रही हैं. इस प्लेटफॉर्म पर उनके उनके फॉलोअर्स की संख्या 25.8 मिलियन थी. 2009 में अपने करियर की शुरुआत करने वाली जन्नत को साल 2011 में कलर्स टीवी के सीरियल फुलवा से मिली. सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहने वाली जन्नत के इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स की संख्या 45.5 मिलियन है. वह कई बार फैसल शेख के वीडियो में भी स्पॉट हो चुकी हैं.
18 साल की उम्र में टिक टॉक पर तहलका मचाने वाली अवनीत कौर के 18.9 मिलियन फॉलोवर थे, लेकिन जब टिक टॉक पर प्रतिबंध लगा और उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्विच किया तो वहां पर उनके चाहने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी. आज इंस्टाग्राम पर 32.5 मिलियन फॉलोअर्स के साथ वह रील्स के जरिए लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. फेमस होने के बाद इन्हें 'मेरी मां', 'टेढ़े हैं तेरे प्यार में', 'अलादीन : नाम तो सुना होगा' में भी अभिनय किया. वर्तमान समय में टीकू वेड्स शेरु में भी अभिनय करती नजर आएंगी.
भारत के टॉप टिकटॉक स्टार में से एक फैसल शेख उर्फ फैसू के चाहने वालों की संख्या कम नहीं है. मुंबई के रहने वाले फैसू अपने लिप सिंक वीडियो के लिए खासे मशहूर हैं. जब टिकटॉक था तब वह ज्यादातर कॉमेडी वीडियो ही शेयर करते थे. टिक टॉक पर उनके 28.2 मिलियन फॉलोअर्स थे. कुछ विवादों के कारण उनका टिक टॉक अकाउंट सस्पेंड भी कर दिया गया था. टिक टॉक बंद होने के बाद इंस्टाग्राम पर उनके 29 मिलियन फॉलोअर्स हैं. अब वह लाखों रुपए कमा रहे हैं.
2012 में चाइल्ड एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाली अरशिफा खान एक टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार है. उन्होंने टेलीविजन सीरियल एक वीर की अरदास वीरा में काम किया था. वह अपने यूट्यूब चैनल के जरिए लोगों को फैशन एंड ब्यूटी टिप्स भी देती हैं. शायरी, डांस और लिप सिंक वाले वीडियो के लिए भी मशहूर हैं. उन्होंने कई पॉपुलर ब्रांड्स के म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है. इंस्टाग्राम पर उनके चाहने वालों की संख्या 29 मिलियन है. टिक टॉक पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 26.4 मिलियन थी.
शुरू से ही मॉडलिंग और डांसिंग का शौक रखते हुए रियाज अली ने अपनी बहन को देखकर 16 साल की उम्र में टिक टॉक एप पर वीडियो बनाना शुरू किया. शुरुआत में वह लिप सिंक करते थे. रियाज अली ज्यादातर वीडियोज में एक्टिंग, डांसिंग और कॉमेडी करते हैं. रियाज़ अली की कमाई की बात करें तो वह 1 महीने में लगभग 20 लाख रुपए तक की कमाई कर लेते हैं. उनकी अधिकांश कमाई एडवर्टाइजमेंट के जरिए होती है. वर्तमान में इंस्टाग्राम पर 27.2 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर हैं. जब टीकटॉक बंद हुआ था तब वहां भी इनके लगभग 27 मिलियन ही फॉलोअर थे. अब वह कई सिंगल ट्रैक गाने में भी अभिनय करते नजर आते हैं.
दिल्ली में 7 फरवरी 1996 में पैदा हुईं एंजल राय टिकटॉक से ही फेमस हुईं. इस शार्ट वीडियो शेयरिंग एप पर उनके 47 लाख से अधिक फॉलोवर्स थे. इंस्टाग्राम पर आज उनके 24.7 मिलियन फॉलोवर्स हैं. उन्होंने दिल्ली के ही एक कॉलेज से बीएससी किया है. पढ़ाई पूरी करने के बाद वह मुंबई आ गईं. कई जगह ऑडिशन देने के बाद उन्होंने शार्ट मूवी, मॉडलिंग तथा कुछ गानों में भी एक्टिंग की. इसी दौरान उन्होंने टिकटॉक पर वीडियो शेयर करना शुरू किया और देखते ही देखते इनके पसंद करने वालों की संख्या 47 लाख के पार चली गई. टिकटॉक बैन होने के बाद रील्स बनाना शुरू किया, आज वह बुलंदी पर हैं.
पंजाबी कुड़ी अंजली अरोड़ा का जन्म 3 नवंबर 1999 को पंजाब में हुआ था वह पंजाब के अरोड़ा परिवार से ताल्लुक रखती हैं. अंजलि ने अपनी स्कूली शिक्षा गुरु हरकृष्ण स्कूल पंजाब से की है. वह पढ़ाई में इतनी अच्छी थी कि उसके परिवार के सदस्यों ने सोचा कि वह यूपीएससी को बहुत आसानी से पास कर लेगी. डांसिंग और एक्टिंग का शौक रखने वाली अंजलि ने हजारों टिकटॉकर्स की तरह ही 2019 में टिकटॉक पर अकाउंट बनाया और धीरे-धीरे देश में अपनी पहचान बना ली. अंजलि अरोड़ा ने इंटरनेट पर ‘कच्चा बादाम’ गाने पर अपना डांस वीडियो वायरल होने के बाद प्रसिद्धि पाई. उन्हें 'टेम्पररी प्यार' और 'आशिक पुराना' जैसे गीतों के लिए काका के नाम से लोकप्रिय रविंदर सिंह के साथ चित्रित किया गया था. 'टेम्पररी प्यार' गाने को दर्शकों के बीच भारी लोकप्रियता मिली और इसे यूट्यूब पर 350 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इनके अलावा भी ऐसे सैकड़ों एक्टर, एक्ट्रेस हैं जिन्हें टिकटॉक की बदौलत पहचान मिली. वर्तमान में इंस्टाग्राम पर इनके फॉलोवर्स की संख्या 12.2 मिलियन है.
2012 में 'बालवीर' में अभिनय करने वाली समीक्षा सूद ने एक्टिंग की दुनिया में मुकाम हासिल करने के लिए टिक टॉक पर भी अपना अकाउंट बनाया था. तब उनके 18.7 मिलियन फॉलोअर्स थे. मुंबई में ही उन्होंने कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा भी किया है. वर्तमान में उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 11.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इनको देश के प्रसिद्ध सिंगर मिलिंद गाबा, अभिनेत्री अशनूर कौर, यो यो हनी सिंह, शर्ली सेटिया, गौर गोपाल दास आदि भी फॉलो करते हैं.
क्यूटी ब्यूटी खान नाम की टिक टॉक पर आईडी बनाकर शोहरत बटोरने वालीं ब्यूटी खान का जन्म 10 मार्च 2001 को कोलकाता में हुआ था. उसका निक नाम डोली है. टिक टॉक पर वीडियो बनाकर फेमस होने वाली ब्यूटी खान का वर्तमान में इंस्टाग्राम अकाउंट पर 10.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं, जबकि टिक टॉक पर 20.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं. उनकी आर्थिक स्थिति के बारे में बात करें तो शुरुआत में उनके पास एक अच्छा कैमरा भी नहीं था लेकिन आज अपनी प्रतिभा के दम पर वह लाखों रुपए कमा रही हैं.
टिकटॉक पर एक्टिंग, लिप सिंक का वीडियो शेयर कर चर्चा में आयी निशा गुरगाई एंजल निशु के नाम से भी जानी जाती हैं. टिक टॉक पर भारत की उभरती हुई इस अभिनेत्री के चाहने वालों की संख्या अच्छी खासी रही है. वर्तमान समय की बात करें तो इंस्टाग्राम पर 8.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उन्होंने कुछ गाने भी गए हैं. उन्होंने पंजाबी म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है.