#UP_News: झांसी में बड़ा हादसा... मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, तीन की मौत, कई घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के गुरुसरांय थानाक्षेत्र में बुधवार सुबह मजदूरों को ले जा रही एक ट्रैक्टर -ट्रॉली के अनियंत्रित होकर नाले में पलट जाने से उसमें सवार एक व्यक्ति और उसके दो पुत्राें की मौत हो गयी ,दुर्घटना में छह अन्य मजदूर भी घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि गुरुसरायं थानाक्षेत्र के सरसेड़ा गांव के बाहर कच्ची सड़क पर यह दुर्घटना हुई। गांव से मूंगफली उखाड़ने खेत पर जा रहे मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली अज्ञात कारणों से कच्ची सड़क पर पास ही के नाले में पलट गयी। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में बबलू (45) और उसके दो बेटों दीपक (18) और छोटू (16) की मौत हो गयी है अन्य छह घायलों को बाहर निकाला गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (एसपीआरए) गोपीनाथ सोनी ने बताया कि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी हताहतों को निकलवाया । पुलिस ने बताया कि नाले में पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली को पास ही में काम पर लगी एल एंड टी की मदद से निकलवाया गया।