#Karwa_Chauth_2024: करवा चौथ पर पति-पत्नी एक-दूसरे से जरूर करें ये पांच वादे, रिश्ते की डोर होगी और भी मजबूत | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए सबसे खास व्रत में से एक होता हैं इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है। इस साल 2024 में करवा चौथ व्रत की तिथि 20 अक्टूबर को मनाई जाएगी। इस दिन दिन सभी महिलाएं नियमों के साथ अपने पति के लिए व्रत रखती है। व्रत को लेकर पत्नी का सर्मपण नजर आता है तो वहीं पर इस दौरान व्रत के जरिए आप अपने रिश्ते को मजबूत करते है। करवा चौथ व्रत के दौरान रिश्ते की मजबूती के लिए आपको इन खास वादों के बारे में जान लेना चाहिए जो जरूरी होता है।


एक-दूसरे के होते हैं सारथी


दुनिया में कई रिश्ते में से एक रिश्ता पति-पत्नी का बेहद खास होता है इसमें दोनों एक दूसरे के सुख और दुख के साथी होते हैं। करवा चौथ का यह व्रत बताता हैं कि, मुसीबत चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हो पति-पत्नी एक-दूसरे के सहयोग से इसे मुस्कुराते हुए पार कर सकते हैं. तो चलिए जान लेते हैं कि वो कौन से वादे हैं जो आपके रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत बना सकते हैं।


करवा चौथ के दिन पति-पत्नि करें ये वादें


यहां पर करवा चौथ जैसे पवित्र व्रत के दिन से ही पति-पत्नी, एक-दूसरे के साथ वादें कर सकते हैं इन्हें करने से दोनों के बीच आपस में प्यार बना रहता है। इसमें इन बातों का ध्यान रखना काफी जरूरी है..

  • पार्टनर को प्राथमिकता देना जरूरी

किसी भी रिश्ते में पति-पत्नी को एक-दूसरे को प्राथमिक जिम्मेदारी समझनी चाहिए यानि आपको उनकी भावनाओं की कद्र करनी चाहिए। इसके लिए यह जरूरी नहीं है कि, पार्टनर की हर बात मानें या सर्वोपरि मान लेना। इस दौरान पति हो या फिर पत्नी अगर वर्किंग हो तो कुछ देर एक-दूसरे के लिए समय निकालना जरूरी होता है।


  • पार्टनर को दें इमोशनल सपोर्ट

अगर आप करवा चौथ के दिन अपने पार्टनर से यह वादा लेते हैं कि, एक-दूसरे की परेशानी और बातों को समझेंगे। इस दौरान इमोशनल सपोर्ट की जरूरत हो तो ध्यान रखें. रोजाना कुछ वक्त सिर्फ पार्टनर के लिए निकालें। पार्टनर की बातों को सुनने और समझने से किसी प्रकार की परेशानी नहीं आती है।

  •  बातों में हो सम्मान 

अगर करवा चौथ व्रत के दौरान आपने व्रत रखा हैं औऱ आपके पति किसी बात पर नाराज हो जाते हैं तो यह बात बिल्कुल ही गलत होती है। करवा चौथ व्रत के दौरान एक-दूसरे के बीच सम्मान होना जरूरी होता है।


  • किसी भी परेशानी का हल 

यहां पर करवा चौथ व्रत के दौरान पति-पत्नी को इस बात का वादा करना चाहिए कि, किसी भी परेशानी या झगड़ें को आसानी से सुलझा लेंगे। इस करवा चौथ अपने पार्टनर से वादा करें कि झगड़े के बाद भी कम्यूनिकेशन गैप नहीं करेंगे, बल्कि शांति से बैठकर बात करेंगे और समस्या का हल निकालेंगे।

  •  हर फैसले को लेकर एक-दूसरे की सहमति

यहां पर करवा चौथ व्रत के दिन से ही आप घर के हर फैसले में एक-दूसरे की सहमति को सर्वोपरि रखे। यहां पर पति-पत्नी को गाड़ी के दो पहिए कहा जाता है, यानी एक भी अगर डगमगाया तो रिश्ता खराब हो सकता है, इसलिए इस करवा चौथ एक दूसरे से वादा करें कि परिवार के सभी जरूरी फैसला मिलकर लेंगे या एक दूसरे को अवगत जरूर करवाएंगे.


*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें