#BiharNews: जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत, दो बीमार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
छपरा। सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में बुधवार को कथित जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, तथा दो अन्य बीमार हो गये। सारण के जिला-जनसंपर्क पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने यहां बताया कि इब्राहिमपुर गांव में जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए हैं। बीमार लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा लाया गया है, जहां उनकी चिकित्सा की जा रही है।