#BareillyNews: पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन | #NayaSaveraNetwork




नया सवेरा नेटवर्क

बरेली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती 2 अक्तूबर 2024 को याद कर उनको नमन किया गया। उत्तर प्रदेश के वनमंत्री डॉ अरुण कुमार, बीजेपी के महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, कायस्थ चेतना मंच के अध्यक्ष संजय सक्सेना, चित्रांश महासभा के राकेश सक्सेना, वेद प्रकाश कातिब पार्षद अतुल कपूर आदि कायस्थ समाज के लोगो के  साथ उनकी फर्राशी टोला, बरेली स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बाद में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की सी आई पार्क में लगी प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। उनके बारे में नई पीढ़ी को भी  अवगत कराया। कायस्थ चेतना मंच ने भी उपज प्रेस क्लब में बैठक करके शास्त्री जी को  याद कर उनके आदर्शो को जीवन में उतारने का संकल्प लिया। 


इस अवसर पर डॉ पवन सक्सेना, संजय सक्सेना, अमित बिंदु, प्रदीप मधवार, चमन सक्सेना पंकज जोहरी, वीके सक्सेना, सुरेंद्र बीनू सिन्हा, निर्भय सक्सेना, विजय सक्सेना, अशोक सक्सेना, वीरेंद्र सक्सेना,अनीता मुकेश, बीना सक्सेना, प्रतिभा जोहरी, छवि सक्सेना आदि ने शास्त्री को स्मरण किया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बरेली के अध्यक्ष मुकेश सक्सेना के साथ अखिलेश सक्सेना, सुधीर मोहन, श्यामदीप, मीरा मोहन, मनोज कुमार, अविनाश, अमनदीप सक्सेना आदि ने भीं शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।




*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें