#AyodhyaNews: श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने सोशल मीडिया पर महंत नृत्य गोपालदास के निधन की अफवाह का किया खंडन | #NayaSaveraNetwork
कृष्णा सिंह @ नया सवेरा
अयोध्या। सोशल मीडिया पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष और महंत नृत्य गोपाल दास की मौत की ख़बर जमकर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर यूजर एक तस्वीर के माध्यम से दावा कर रहे हैं कि नृत्य गोपाल दास का निधन हो गया है। हालांकि राम मंदिर ट्रस्ट ने इसे एक अपवाह बताया है। भ्रामक खबरों के बीच राम मंदिर ट्रस्ट ने बाकायदा एक पत्र जारी कर इस खबर का खंडन किया है।राम मंदिर ट्रस्ट ने पत्र में लिखा कि पूज्य महंत नृत्य गोपाल दास महाराज के स्वास्थ्य को लेकर भ्रामक खबरें चलाई जा रही है। यह बिल्कुल गलत है। महंत नृत्य गोपाल दास महाराज पूर्ण रूप से स्वस्थ है और वह अपने निजी स्थान मणिरामदास छावनी में है। मंगलवार 1 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर पूज्य महाराज के स्वास्थ्य को लेकर कुछ भ्रामक खबरें भी चलाई जा रही थी। यह चिंता का कारण भी बन रहा है। राम मंदिर ट्रस्ट ने अपील करते हुए कहा कि ऐसी भ्रामक खबरों पर ध्यान ना दें।राम मंदिर ट्रस्ट ने कहा है कि महंत पूज्य महंत नृत्य गोपाल के निधन की सूचना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो कि पूरी तरह झूठी है। महंत पूज्य नृत्यगोपाल दास के स्वास्थ्य में सुधार है। वह पिछले 5 दिनों से अपने निवास स्थान मणिराम दास छावनी अयोध्या में ही रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। राम मंदिर ट्रस्ट ने आगे लिखा कि उनके स्वास्थ्य के बारे में केवल अधिकृत सूचना पर ही भरोसा करें। सभी का कर्तव्य है कि शांति और सद्भावना बनाए रखें किसी भी प्रकार की अफवाहें ना फैलाएं ।