मिशन शक्ति : महिलाओं को किया गया जागरूक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में मिशन शक्ति विशेष अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी शाहरुख खां एवं क्षेत्राधिकारी सुश्री प्रतिमा सिंह के पर्यवेक्षण व नेतृत्व में थाने की पुलिस महिला कर्मचारियों के अतिरिक्त अब पुलिस कार्यालय जौनपुर की महिला कर्मचारीगण भी मिशन शक्ति प्रचार प्रसार के लिये आगे आयी हैं।
इनकी टीम ने लाइनबाजार चौराहे के पास स्थित एक माल में कार्य स्थल पर महिलाओं का लौगिक उत्पीडन के बारे में जानकारी देते हुये वहां की समस्त महिला कर्मचारियों, माल में आयी महिलाओं, बालिकाओं को जागरूक किया। थाना जफराबाद रायपुर बीट क्षेत्र में भी आंगनवाड़ी महिलाओं के साथ मिलकर सम्पूर्ण तन्मयता के साथ जागरुक करते हुये उनकी समस्या को भी सुना। इस दौरान सरकार की योजनाओं के बारे में तथा टोल फ्री नम्बरों के बारे में भी जानकारी दी गई।