#JaunpurNews : प्रदेश मीडिया प्रभारी सच्चिदानंद तिवारी की बेटी ने किया नाम रोशन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, लखनऊ के प्रदेश मीडिया प्रभारी सच्चिदानंद तिवारी की बेटी स्वाती तिवारी ने नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिवार तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। स्वाती तिवारी के दादा रामसागर तिवारी प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत हो चुके हैं। उनके चाचा कैप्टन डॉक्टर सुनीलकांत तिवारी तथा प्रधानाध्यापक जितेंद्र तिवारी समेत पूरे परिवार में जश्न का माहौल है। स्वाती की सफलता पर वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री तथा जिलाध्यक्ष अनिल यादव, पत्रकार प्रमोद पांडे, प्रधानाचार्य शिव शंकर तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष राय साहब यादव, ब्लॉक अध्यक्ष उमेश मिश्र, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, सतीश मिश्र, राजेंद्र मिश्र समेत अनेक लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए उसे बधाई दी है।
![]() |
Ad |