#JaunpurNews : चकबंदी प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश | #NayaSaveraNetwork



  • डीएम ने की चकबन्दी विभाग के कार्यों की समीक्षा

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में गुरुवार सायं कलेक्ट्रेट सभागार में चकबन्दी विभाग के कार्यों की समीक्षा की गयी। बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी ने अवगत कराया कि जनपद में कुल 83 ग्राम वर्तमान में चकबन्दी प्रक्रिया के अधीन है। इनमें से 46 ग्राम 10 वर्ष से अधिक समय से चकबन्दी प्रक्रिया के अन्तर्गत हैं। जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में शासन की प्राथमिकता के अनुसार 10 वर्ष से अधिक समय से चकबन्दी प्रक्रिया वाले ग्राम की चकबन्दी शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। जनपद में उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश से प्रभावित ग्रामों की चकबन्दी पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित रिट याचिका के पक्षकारों के मध्य समझौता कराके तथा आवश्यकता पड़ने पर पक्षकारों के मध्य जिलाधिकारी के समक्ष समझौता कराके गतिरोध समाप्त कराके चकबन्दी प्रक्रिया पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।

जनपद में वित्तीय वर्ष 2023-24 में नव प्रसारित 32 ग्रामों में से अधिकांश ग्रामों में चकबन्दी समिति के गठन के उपरान्त तरमीम कार्य प्रारम्भ न होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए लक्ष्य के अनुसार कार्य प्रगति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में सम्मिलित विषय के अनुसार चकबन्दी विभाग में विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन वादों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। चकबन्दी प्रकिया के अन्तर्गत सम्मिलित सभी ग्रामों में अभियान चलाकर एक सप्ताह में सभी निर्विवादित वरासत दर्ज करने के भी निर्देश दिये गए हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) राम अक्षयवर चौहान, जनपद के समस्त चकबन्दी अधिकारी, सहायक चकबन्दी अधिकारी, चकबन्दीकर्ता, चकबन्दी लेखपाल, मानचित्रकार, अनुरेखक एवं लिपिक उपस्थित रहे।

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें