#JaunpurNews : जौनपुर में भव्यता से निकाली गयी श्री वीर हनुमान हिन्दू सुरक्षा यात्रा | #NayaSaveraNetwork

  • हिन्दुओं का छाता संगठन है अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद: अजय पाण्डेय

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल ने जनपद में श्री वीर हनुमान हिन्दू सुरक्षा यात्रा निकाली। यह यात्रा हिन्दू हृदय सम्राट डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया के आह्वान पर पूरे भारतवर्ष में हिन्दू को सुरक्षित, सुदृढ़ और सम्बल बनाने के लिये निकाली जा रही है। इसी क्रम में जौनपुर में भी निकाली गयी जिसमें सैकड़ों दो एवं चार पहिया वाहनों पर सवार हिन्दू शामिल रहे। यात्रा में जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।


इस मौके पर अहिप के जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय ने बताया कि हिन्दुओं की सुरक्षा ही हमारे संगठन का मुख्य ध्येय है। परिषद के संस्थापक अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया के नेतृत्व में परिषद आज हिन्दुओं के लिए एक छत्रछाया के रूप में छाता संगठन साबित हो रहा है। श्री वीर हनुमान सुरक्षा यात्रा जनपद के सभी 6 तहसील एवं 21 ब्लाकों में भी निकाली जायेगी। जनपद में यह यात्रा भण्डारी रेलवे स्टेशन से प्रारम्भ होकर सुतहट्टी चौराहा, सब्जी मण्डी, कोतवाली चौराहा, चहारसू चौराहा, ओलन्दगंज, जोगियापुर होते हुये कलेक्ट्रेट परिसर में श्री हनुमान मंदिर पहुंची जहां सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने मिलकर आचार्य पद्धति कर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करके प्रसाद वितरण किया।


यात्रा में प्रान्त, विभाग, जिला एवं तहसील ब्लाक के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल जिनके उद्घोष एवं लहराये जा रहे केसरिया से पूरा जनपद एवं वातावरण भगवामय नजर आ रहा था। 


इस अवसर पर राष्ट्रीय छात्र परिषद के प्रान्त अध्यक्ष डॉ वीरेन्द्र प्रताप सिंह, अहिप विभागाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, विभाग कार्याध्यक्ष कृष्ण दत्त दुबे, विभाग महामंत्री चन्द्र प्रकाश तिवारी, विभाग उपाध्यक्ष नागेन्द्र सिंह, विभाग उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा, जिला महामंत्री पवन राय, जिला मंत्री सुधीर कुमार, विवेक उपाध्याय, सचिन श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष प्रशान्त अग्रहरी, राबद के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र बहादुर सिंह, महामंत्री कृष्ण कुमार उपाध्याय, जिला मंत्री सुधीर सिंह, नगर अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, नगर महामंत्री शशांक सौरभ सहित विभाग, जिला, तहसील, ब्लॉक स्तर तक के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें