#JaunpurNews : गहना कोठी में प्रदर्शनी के दूसरे दिन भी हुई जमकर खरीदारी | #NayaSaveraNetwork
जौनपुर। पूर्वांचल के प्रसिद्ध प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ के दोनों शोरूम पर चल रहे ग्रैंड गोल्ड एंड डायमंड प्रदर्शनी के दूसरे दिन भी ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की यह प्रदर्शनी 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक आयोजित की गई है। गहना कोठी प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता विनीत सेठ का कहना है कि लंबे समय से ग्राहकों का विश्वास प्रतिष्ठान के प्रति बना हुआ है। यही कारण है कि जौनपुर के अलावा आस-पास के जिले से भी लोग आभूषण की खरीदारी करने के लिए प्रतिष्ठान पर आते हैं। प्रदर्शन के दौरान इस बात का पूरा ध्यान रखा जाता है कि दूर दराज से आने वाले ग्राहकों को किसी प्रकार की कठिनाई न होने पाए। बताते चलें कि 29 अक्टूबर को धनतेरस का त्योहार होने के कारण दोनों शोरूम को दुल्हन की तरह सजाया गया है। धनतेरस के दिन अच्छा खास कारोबार होने की उम्मीद जताई जा रही है। ग्राहकों को सुविधा मुहैया कराने में विवेक सेठ मोनू, विशाल सेठ, विपिन सेठ सहित गहना कोठी प्रतिष्ठान के सभी कर्मचारी और परिवार के बच्चे लगन से लगे रहे।
![]() |
Ad |