#JaunpurNews : सुइथाकला : वीरेन्द्र सिंह बने सहायक कमान्डेन्ट, होमगार्ड्स जवानों ने दी बधाई | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। उत्तर प्रदेश होमगार्ड्स सेवा नियमावली के प्राविधानानुसार ब्लाक आर्गनाइजर संवर्ग से वैतनिक प्लाटून कमाण्डर संवर्ग के पद को पदोन्नति द्वारा भरे जाने हेतु गठित विभागीय प्रोन्नति समिति द्वारा आयोजित बैठक में शासन द्वारा प्रदेश के 21 ब्लाक आर्गनाइजर की सहायक कमान्डेन्ट पद पर पदोन्नति की गई है। होमगार्ड्स कम्पनी सुइथाकला के ब्लाक आर्गनाइजर वीरेन्द्र सिंह की पदोन्नति सहायक कमान्डेन्ट जौनपुर के पद हुई है। इनकी पदोन्नति पर स्थानीय होमगार्ड्स कम्पनी ने हर्ष प्रकट करते हुए बधाई दी है।
गौरतलब है कि आजमगढ़ जनपद के पवई विकास खण्ड स्थित फत्तनपुर निवासी श्री सिंह बतौर बीओ के पद पर सुइथाकला ब्लाक पर तैनात है। श्री सिंह अपनी कर्तव्यनिष्ठा एवं ईमानदारी से अपने विभाग सहित स्थानीय लोगों के प्रिय रहे है। इनकी पदोन्नति पर स्थानीय होमगार्ड्स कम्पनी के जवानों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।
बधाई देने वालों में प्रेम नाथ शुक्ल, हरिओम पाण्डेय, राजेन्द्र सिंह, राम मूरत वर्मा, दयाशंकर बिन्द, गिरजा शंकर पाण्डेय, मेवा लाल बिन्द, राजशेखर मिश्र, गजेन्द्र सिंह, राजेन्द्र तिवारी, रवीन्द्र नाथ सिंह, सूर्यमणि, सन्तोष पाण्डेय, बलराम वर्मा, रामदवर यादव आदि प्रमुख रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News