#JaunpurNews : राजगीर मिस्त्री आत्महत्या: सपा नेता पहुंचे पीड़ित के घर | #NayaSaveraNetwork
- 25 लाख रूपये की आर्थिक मदद सहित पत्नी को नौकरी व निष्पक्ष जांच की उठायी आवाज
चन्दन अग्रहरि
शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली परिसर में राजगीर की मौत की घटना पर विपक्ष के नेता भी सांत्वना देने पहुंच रहे हैं। सपा जिलाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल सोमवार सुबह पीड़ित के बडौना गांव स्थित घर पहुंचा। नेताओं ने सरकार से मांग किया कि कम से कम 25 लाख रुपए मुआवजा दिया जाय। साथ ही पत्नी को नौकरी व घटना की निष्पक्ष जांच कराया जाय।
सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्या ने कहा कि घटना से परिवार पूरी तरह तबाह हो गया है। सरकार को चाहिए कि निष्पक्ष जांच करा दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करें। वहीं पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ने कहा कि परिवार में कोई भी पुरुष सदस्य नहीं हैं। वहीं बेटी का अभी विवाह भी होना है। लिहाजा परिवार को आर्थिक मजबूती प्रदान करने का काम सरकार करें। जिस तरह से पूरी घटना क्रम है, उससे पुलिस की कार्यप्रणाली पूरी तरह संदिग्ध है। लिहाजा निष्पक्ष जांच करा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित हों। सपा पूरी तरह पीड़ित परिवार के साथ है। सपा मुखिया को रिपोर्ट सौंपी जायेगी। यदि पीड़ित को न्याय नहीं मिला तो सपा सड़क के सदन तक लड़ाई लड़ेगी। इस दौरान विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष मिथिलेश यादव, जसीम खान, नोमान अहमद आदि मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News