#JaunpurNews : खेतासराय : चोरी के आरोप में दो आरोपियों को किया गया पुलिस के हवाले | #NayaSaveraNetwork
श्याम चन्द्र यादव
खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मानी कला में एक मिठाई की दुकान से दो बार में 50 हजार चोरी के आरोप में सीसीटीवी फुटेज की मदद से दुकानदार ने आरोपियों को पकड़ लिया। तहरीर देने के बाद दोनों आरोपियों को रविवार की शाम पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि पुलिस ऐसे किसी भी मामले से इनकार कर रही है। जानकारी के अनुसार मानी कला निवासी राजेंद्र मोदनवाल की बाजार में मिठाई की दुकान के साथ कोल्ड ड्रिंक की एजेंसी है। आरोप है कि बीते 24 सितंबर को 35 हजार और 18 अक्तूबर को 15 हजार गल्ला में से चोरी हो गया। दूसरी बार चोरी होने पर दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो गांव के ही दो युवक पहचान में आ गये। शाम को दुकान के आस—पास घूमते देख दोनों आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह का कहना है कि ऐसी कोई सूचना नहीं है और न ही कोई तहरीर मिली है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News