#JaunpurNews : सर्प दंश से छात्रा की मौत का मामला : बीएसए ने एबीएसए से जांच कर रिपोर्ट देने का दिया निर्देश | #NayaSaveraNetwork
एएच अंसारी
केराकत, जौनपुर। स्थानीय थानान्तर्गत ग्राम कुसैला निवासी जीतेन्द्र राम उर्फ जीतई की पुत्री श्रेया नामक कक्षा 5 की छात्रा की विद्यालय में लगे हैण्डपम्प पर पानी पीते समय सोमवार को सर्प दंश से हुई मौत के मामले को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने काफी गंभीरता से लिया है। बीएसए ने एबीएसए केराकत को मौके पर जाकर जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया। दूसरे दिन मंगलवार को एबीएसए केराकत एके झा, तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह व कोतवाली के एसआई के साथ मृतका छात्रा के घर पहुंच कर पीड़ित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया तथा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि हलका लेखपाल को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। तहसीलदार ने सर्प को पकड़ने के लिए वन विभाग के वन्य जीव जन्तु विशेषज्ञ को मौके बुलाया जिसने मौके पर पहुंच कर विद्यालय परिसर में हैण्डपम्प के बील में घुसे सर्प को बाहर निकाल कर पकड़कर लेकर चला गया तब जाकर ग्रामीण शांत हुए। तहसीलदार श्री सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यदि सर्पदंश से छात्रा की मौत की पुष्टि होती है तो शासन-प्रशासन को रिपोर्ट भेज कर पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद दे दी जायेगी। वहीं एबीएसए झा ने बताया कि जांच रिपोर्ट शीघ्र ही जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को सौंप दे देंगे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News