#JaunpurNews : सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन | #NayaSaveraNetwork
बिपुल सिंह
बदलापुर, जौनपुर। क्षेत्र के कूंही चंदापुर गांव में स्थित गौरीशंकर मंदिर परिसर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में मंगलवार को कथा के छठवें दिन वृंदावन से आए कथा ब्यास सूरज शुक्ल जी महराज ने श्री कृष्ण विवाहोत्सव का अद्भुत वर्णन करते हुए श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने अपने मुखारबिन्दु से कहा कि भगवान कि कथा जीवन की व्यथा हरने वाली होती है। आगे उन्होंने कहा कि जो दुष्ट भगवान श्री कृष्ण के रास लीला को काम लीला से जोड़ते हैं वह पाप के भागीदार होंगे। भगवान की रास लीला में स्वयं देवी पार्वती उपस्थित हुई थीं। बता दें कि गौरीशंकर मंदिर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक चलेगा जिसके आयोजक गण हरिगोविंद सेठ, रामेल रसाल तिवारी, सिद्धार्थ सिंह, नीलेश सिंह, दिनेश यादव प्रधान, जय प्रकाश तिवारी, चंचल सिंह समेत तमाम भक्तगण मौजूद रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News