#JaunpurNews : कक्षाओं में होता है भविष्य का निर्माण | #NayaSaveraNetwork

  • निःशुल्क स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन

श्याम चन्द्र यादव

खेतासराय, जौनपुर। क्षेत्र के मिर्जा अनवर बेग चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मंगलवार को स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का आयोजन अब्दुल अज़ीज़ अंसारी पीजी कॉलेज के बरलास हाल में किया गया जिसका उद्घाटन शाहगंज पुरुष चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रफीक फारुकी ने फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि विधायक शाहगंज रमेश ने दीप प्रज्वलित कर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के भविष्य का निर्माण कक्षाओं में होता है। व्यावहारिक शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि इसके बिना सभ्य समाज की कल्पना संभव नहीं है। शिक्षा के साथ स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए, क्योंकि स्वस्थ्य शरीर में स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है। इससे पूर्व अतिथियों का बैज लगाकर पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। शिविर में पीएचसी सोंधी के डॉ. सुधाकर चौहान, डॉ. स्मृति यादव, डॉ. जेपी डूबे, डॉ. मौलश्री, डॉ. सहला शेख, डॉ. हीरालाल, डॉ. सुनील दुबे व डॉ. अलाउद्दीन आदि डाक्टरों की टीम ने कैम्प में आए हुए मरीजों का उपचार कर दवाएं वितरित किया गया। संचालन प्रवक्ता मो. अतहर ने किया। अध्यक्षता महाविद्यालय की प्रबंधक कहकशां खान ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सचिव मिर्ज़ा अज़फर बेग, डॉ. सलीम खान, आमिर सिद्दीकी, डॉ. शादाब आलम, डॉ. तासनीमा बानो, प्रभात पाठक, रजिउद्दीन आदि लोग उपस्थित रहे। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एनपी उपाध्याय ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।

*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें