#JaunpurNews : पात्रों को अवश्य मिले योजनाओं का लाभ | #NayaSaveraNetwork
शिवशंकर दुबे
खुटहन, जौनपुर। पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य अरविंद सिंह पटेल ने मंगलवार को सीएससी, ब्लाक मुख्यालय और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। सभी स्थलों पर व्यवस्थाओं को देख उन्होंने संतुष्टि जाहिर किया। सीएचसी पर उन्होंने दवा का स्टाक, जांच केंद्र और प्रसूता वार्ड का बारीकी से निरीक्षण किया। रजिस्टर पर अंकित दो महिलाएं जिनकी 4 दिनों के भीतर अस्पताल में डिलीवरी करायी गयी थी। उनसे फोन मिला कर बातचीत भी किया। उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रोहित लाल को निर्देश दिया कि दवाएं बाहर से कदापि न लिखें। उसके बाद वे सीधा ब्लाक मुख्यालय पहुंच गए। जहां सभागार में कर्मचारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा किया। उन्होंने बीडीओ गौरवेंद्र सिंह को निर्देश दिया कि कोई भी पात्र सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए। जाते-जाते उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का भी निरीक्षण किया जहां बच्चों से हिंदी पढ़वाया और पहाड़े पूछे जिसका छात्रों ने सही जवाब दिया। इस मौके पर एबीएसए पवन उपाध्याय भी मौजूद रहे।