#JaunpurNews : आशनाई को लेकर मारपीट पर आमादा, 7 गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork

इजहार हुसैन

जफराबाद, जौनपुर। क्षेत्र के जमैथा गांव में आशनाई को लेकर दो पक्षों के लोग आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों का बढ़ता तनाव देख कर किसी ने पुलिस को सूचना दे दिया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव, चौकी प्रभारी मनोज राय मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।

उक्त गांव के निवासी चंदन माली व उनके परिवार के लोगों से दूसरे पक्ष के मोहम्मद अजीज के परिवार से आशनाई को लेकर झगड़ा व गाली-गलौज होने लगा। दोनों पक्षों के लोग मारपीट पर आमादा थे। पुलिस ने एक पक्ष के चंदन माली, संजय पुत्रगण केदार माली, अमित माली पुत्र संजय माली तथा दूसरे पक्ष के अजीज पुत्र नादिर, मोहम्मद असफाक, मोहम्मद अनीस पुत्रगण अजीज, मोहम्मद साहिल पुत्र मोहम्मद मंसूर को गिरफ्तार कर लिया। सभी का चालान भेज दिया गया।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें