#JaunpurNews : रावण का पुतला दहन होते ही जय श्री राम की हुई गूंज | #NayaSaveraNetwork

  • रामपुर का ऐतिहासिक विजय दशमी का मेला सम्पन्न

#JaunpurNews : रावण का पुतला दहन होते ही जय श्री राम की हुई गूंज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क

रामपुर, जौनपुर। नगर पंचायत रामपुर में विजय दशमी का मेला बहुत ही धूमधाम से हुआ। मंगलवार की देर शाम रावण का पुतला दहन होते ही पूरा मेला क्षेत्र जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा। बच्चों ने मेला का जमकर लुत्फ़ उठाया। काफी दूर तक में प्रसिद्ध एवं ऐतिहासिक रामपुर दशमी मेला अपना अलग स्थान रखती है। रामलीला के बाद रामपुर हनुमान मंदिर के पास मेला मैदान में लगने वाले मेले में काफी दूर तक के लोगों का  सहभागिता रहती है। रामरथ के झांकी के साथ क्षेत्र के लोग साथ-साथ चलते हुए मेला मैदान तक ले गये। जहां पर भगवान राम और लंका के राजा के बीच युद्ध में रावण का पुतला दहन हुआ। रावण का पुतला दहन होते ही पूरा मेला मैदान जयश्री राम के जयकारे से गूंज उठा। यह मेला असत्य पर सत्य की जीत पर लगने वाली मेला हर किसी के लिए ख़ास होती है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार जायसवाल, छेदी लाल जायसवाल, भोरिक सोनकर, महेंद्र जायसवाल, अशोक दूबे, बबलू जायसवाल, विकास जायसवाल, अशोक बरनवाल, पीयूष बरनवाल, मनीष जायसवाल, शंकर गुप्ता, राजशेखर, हरिगेन विश्वकर्मा, पंधारी समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें