#JaunpurNews : बरकरार रहेगी प्रबधंक बिन्देसरी साहू की आहट | #NayaSaveraNetwork

  • चौथी पुण्यतिथि पर याद किए गए विद्यालय प्रबंधक

श्याम चन्द्र यादव

खेतासराय, जौनपुर‌। क्षेत्र के मानीकलां में स्थित महर्षि दयानन्द इण्टर कॉलेज के संस्थापक व प्रबंधक रहे स्व. बिन्देसरी साहू का चौथी पुण्यतिथि विद्यालय परिसर में धूमधाम से मनाया गया। सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि लालचंद गुप्ता न्यायाधीश चेयरमैन लोक अदालत जौनपुर ने कहा कि समाज में हमेशा प्रबधंक बिन्देसरी साहू की आहट बरकरार रहेगी। यह विद्या की मन्दिर है, यही से बच्चों को दिशा मिलती है, देश की सेवा के लिए होनहारों को यही से तराश कर अध्यापकों द्वारा निकाला जाता है।




विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनील यादव मम्मन प्रमुख प्रतिनिधि करंजा कला ने कहा कि साहू जी ने ग्रामीण क्षेत्र में इस संस्थान की स्थापना कर क्षेत्र में जो योगदान दिया है वह सराहनीय है, इस विद्यालय के लिए जब भी कोई जरूरत होंगी मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। विद्यालय के प्रबंधक जयप्रकाश गुप्ता ने सभी अतिथियों को माल्यार्पण कर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित कर स्मृतिचिन्ह भेंट किया गया। इस मौके पर अनिल गुप्ता खाद्य रसद विपणन अधिकारी, अनिल कुमार उपाध्याय प्रबंधक सर्वोदय इण्टर कालेज खुदौली, अवनीश तिवारी, अनिल दुबे आजाद, डा. नीरज सोनी प्रबंधक के.डी. इण्टर कालेज खेतासराय, छोटेलाल गुप्ता, डॉ. मो. अकरम, धर्मेंद्र मिश्रा मण्डल अध्यक्ष भाजपा समेत आदि लोग मौजूद रहे।

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान | गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | Grand GOLD & Diomond Exhibition 27 Oct, 28 Oct, 29 Oct & 30 Oct 2024 | 78 वर्षों का विश्वास | #NayaSaveraNetwork*
Ad

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें