#JaunpurNews : Youtube से ले ली ऐसी ट्रेनिंग की जाना पड़ गया जेल | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

रामपुर, जौनपुर। रामपुर के एक युवक ने यूट्यूब से ऐसी ट्रेनिंग ले ली कि उसे जेल जाना पड़ गया। हुआ यूं कि युवक ने अपने ही अपहरण की साजिश रच डाली और तो और अपने ही परिजनों से 40 लाख रुपए की मांग भी कर डाली। 

#JaunpurNews : Youtube से ले ली ऐसी ट्रेनिंग की जाना पड़ गया जेल | #NayaSaveraNetwork


रामपुर ब्लॉक के क्षेत्र के थाना सुरेरी पुलिस ने एक ऐसे मामले का पर्दाफाश किया है, जिसमें युवक ने खुद का अपहरण दिखाकर अपने ही परिवार से 40 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार थाना सुरेरी अंतर्गत हनुमानगंज बाजार निवासी प्रदीप कुमार गुप्ता ने 19 अक्टूबर 2024 को पुलिस को सूचना दी कि उनका बेटा सूरज गुप्ता 24 वर्ष 18 अक्टूबर को सुबह 4 बजे टहलने के लिए घर से निकला था और अभी तक वापस नहीं आया है। साथ ही, उसके मोबाइल नंबर से परिवार के व्हाट्सएप पर 40 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई थी। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के निर्देशन में सुरेरी पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान यह पता चला कि सूरज गुप्ता का किसी ने अपहरण नहीं किया था, बल्कि उसने स्वयं अपने परिवार से फिरौती की मांग की थी। पुलिस ने सूरज गुप्ता को 22 अक्टूबर 2024 को गांधी घाट पुल के पास हिरापट्टी (मलेथू) से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी में थाना सुरेरी के प्रभारी सुनील वर्मा और उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस टीम में कांस्टेबल रविप्रकाश यादव, हिमांशु राव और चालक इबरान अली भी शामिल थे। पुलिस ने अभियुक्त सूरज गुप्ता को गिरफ्तार कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। 

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें