#JaunpurNews : दीवानी के अधिवक्ताओं ने किया कार्य बहिष्कार | #NayaSaveraNetwork
- मेरठ के अधिवक्ताओं की मांग पर प्रदेश व्यापी आंदोलन का किया समर्थन
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष सुभाष चंद्र यादव की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक कर मेरठ में अधिवक्ताओं की मांगों के संबंध में किए गए प्रदेशव्यापी आंदोलन का समर्थन किया। कहा कि उनके कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार हैं। अधिवक्ता संघ को सुदृढ़ बनाने के लिए बिंदुवार प्रस्ताव बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश को भेजा जाएगा। प्रस्ताव की कॉपी जिला बार एसोसिएशन मेरठ को भी भेजी जाएगी।
बता दें कि गत दिनों मेरठ में अधिवक्ता महाधिवेशन में 23 प्रस्ताव पारित किए गए और उच्च न्यायालय के अवमानना आदेश के विरुद्ध 22 अक्टूबर को प्रदेश के सभी जनपदों से न्यायिक कार्य न करने की मांग की गई। महाधिवेशन में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, राज्यसभा और विधान परिषद में वकीलों को आधिकारिक सीट आरक्षित करने, बार काउंसिल में सदस्यों की संख्या बढ़ाने, अधिवक्ताओं को स्थाई चैंबर और पार्किंग की व्यवस्था, सामूहिक स्वास्थ्य बीमा और टर्मपालिसी का लाभ देने, नए अधिवक्ताओं को 10 हजार मासिक स्टाइपेंड और 60 साल से ऊपर के अधिवक्ताओं को 25 हजार रुपए पेंशन, सभी जनपदों में जमानत सत्यापन केंद्र स्थापित करने आदि मांगों का प्रस्ताव पारित हुआ था। मंगलवार को दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की बैठक में उपाध्यक्ष देवी प्रसाद सिंह, राजनाथ चौहान, मंत्री रण बहादुर यादव, पूर्व अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह, जितेंद्र नाथ उपाध्याय, रमेश चंद्र उपाध्याय, ब्रजनाथ पाठक, अवधेश सिंह, सुरेंद्र मिश्रा, यशवंत ओझा, रूद्र प्रकाश यादव, उस्मान अली, श्रीप्रकाश यादव, हिमांशु श्रीवास्तव, सीपी दुबे, बृजेश निषाद, निलेश निषाद, अवधेश यादव, रत्नेश अस्थाना, विनोद श्रीवास्तव, राकेश द्विवेदी, मंजीत कौर, वैशाली गुप्ता, शशांक दुबे, विवेक तिवारी, अरशी, गौरव कुमार शुक्ला, शशिकांत पाल, अजय कुमार यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित थे।
तहसील में की जमकर नारेबाजी
केराकत, जौनपुर। संयुक्त बार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के प्रस्ताव के अनुपालन में तहसील अधिवक्ता जुलूस निकालकर नारेबाजी किए। न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया। तहसील अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला। तहसील गेट से लेकर सभी न्यायालयों के सामने प्रदर्शन किया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुबाष चन्द्र सिंह एडवोकेट व महामंत्री मुकेश शुक्ल एडवोकेट के नेतृत्व में सभी अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती को एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन देने वालों सुबाष चन्द्र सिंह, मुकेश शुक्ल, महेंद्र शंकर पाण्डेय, नम:नाथ शर्मा, सुबाष शुक्ल, कुंवर बहादुर यादव, अनिल सोनकर, मान्धाता सिंह, दिनेश पाण्डेय, राणा प्रताप शुक्ल, राजेश पान्डेय, राजमणी यादव, सुबाष यादव एवं आत्मा प्रसाद आदि अधिवक्ता शामिल रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News