#JaunpurNews : पुरानी पेंशन बहाली के लिए गरजे शिक्षक-कर्मचारी | #NayaSaveraNetwork
- शिक्षक, कर्मचारियों ने दिखाई अपनी ताकत
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। पुरानी पेंशन बहाली के लिए गठित प्रदेश स्तर पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर एआईएनपीएसईएफ के आह्वान पर अनेक शिक्षक, कर्मचारी संगठनों ने एक साथ मिलकर हजारों की संख्या में मारुति मंदिर टीडी कॉलेज से ओलंदगंज होते हुए कलेक्ट्री कचहरी तक मोटरसाइकिल रैली निकाली। प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। मोटरसाइकिल रैली का नेतृत्व ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष बसंत लाल गौतम तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष क्रांति सिंह सोमवंशी ने किया।
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन हमारा अधिकार है और अपने अधिकार के लिए संघर्ष करने को दृढ़ संकल्पित हैं और जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं हो जाती हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि पेंशन सरकारी सेवा का प्रतिफल है खैरात नहीं है। यूटेक के प्रदेश उपाध्यक्ष वीर सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा का गठन सिर्फ पुरानी पेंशन बहाली के लिए हुआ है किसी संगठन द्वारा चंदाचोरी के लिए नहीं, इसका अध्यक्ष और मंत्री ओपीएस है।
पूविशि संघ के महामंत्री डॉ. शैलेंद्र सिंह ने कहा कि एनपीएस को शिक्षक कर्मचारी अस्वीकार करते हैं। यूटेक जिलाध्यक्ष डॉ. मनीष सिंह सोमवंशी ने कहा कि सांसद, विधायक शपथ लेते ही पुरानी पेंशन के हकदार हो जाते हैं और 30 वर्ष की सेवा के बाद भी शिक्षक कर्मचारी को एनपीएस का झुनझुना दिया जा रहा है, ऐसे नहीं चलेगा। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. सुशील उपाध्याय ने कहा कि एनपीएस का पेंशन इतना कम होता है कि उससे अधिक सरकार किसान सम्मान निधि में पैसा दे रही है। यूटा जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि यह संख्या तो प्रतीकातमक है। आवश्यकता पड़ने पर हम लखनऊ की सड़कों को जाम कर देंगे।
पीडब्ल्यूडी के जिलाध्यक्ष अच्छेलाल ने कहा कि आज जब पुरानी पेंशन बहाली की सिर्फ एक मांग के लिए सभी शिक्षक कर्मचारी एक मंच पर आ गए हैं तो पुरानी पेंशन बहाली को कोई रोक नहीं सकता है।
रैली को प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह, राजेश सिंह, राजेश सिंह टोनी, शैलेंद्र सिंह, संतोष सिंह बघेल, डॉ अनुज सिंह, विशाल सिंह, सजल सिंह, अतुल सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, सुनील प्रजापति, विकास सिंह, सुधीर सिंह, अरविंद यादव, अजय पांडे, अर्चना सिंह, अजय सिंह, सतीश पाठक, अतुल, शिव प्रकाश, अमर बहादुर यादव आदि लोगों ने संबोधित किया।
आईटी सेल प्रभारी अतुल मिश्रा ने आभार ज्ञापन किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News