#JaunpurNews : मिशन शक्ति फेज-5 के तहत बयालसी महाविद्यालय में हुआ कार्यक्रम आयोजित | #NayaSaveraNetwork
- महिला हित में संचालित योजनाओं की दी गई जानकारी
नया सवेरा नेटवर्क
जलालपुर,जौनपुर। उत्तर प्रदेश शासन के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मिशन शक्ति फेज- 5 के अन्तर्गत बयालसी महाविद्यालय, जलालपुर में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ। कार्यक्रम की संचालिका डॉ प्रतिभा सिंह, एसोसिएट प्रोफेसर-अर्थशास्त्र ने कार्यक्रम का संक्षिप्त परिचय देते हुए मुख्यमंत्री के इस महत्वाकांक्षी योजना के महत्व को बताया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अलकेश्वरी सिंह ने छात्राओं को शासन के महत्वपूर्ण कार्यक्रम का विस्तृत परिचय देते हुए शासन द्वारा महिलाओं हेतु संचालित अनेक कार्यक्रमों के विषय में बताया।
महाविद्यालय के पूर्व मुख्य अनुशास्ता डॉ जगत नारायण सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर-राजनीतिशास्त्र ने महिलाओं हेतु शासन द्वारा जारी किए गए महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर के बारे में परिचय दिया। महाविद्यालय के वर्तमान मुख्य अनुशास्ता डॉ अंशुमान सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर हिंदी ने वर्तमान परिदृश्य में महिलाओं की सुरक्षा संबंधी अपने विचार रखें। महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रभारी डॉ संजय नारायण सिंह द्वारा भी महिला सुरक्षा पर विचार रखा गया।
महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक डॉ बृजेश कुमार मिश्र, एसोसिएट प्रोफेसर-शिक्षाशास्त्र ने शैक्षिक परिदृश्य में महिलाओं की सहभागिता पर अपना विचार प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अंत में कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। कार्यक्रम में बीए, बीएससी एवं एमए के विद्यार्थियों ने सहभागिता की। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य सम्मानित शिक्षकगण डॉ प्रकाश चंद्र कसेरा, डॉ सफीउल्लाह अंसारी, डॉ आशुतोष पांडे, डॉ अनिल कुमार, डॉ प्रदीप यादव, डॉ श्रीकृष्ण सिंह, डॉ हिमांशु कुमार एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी भी मौजूद थे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News