#JaunpurNews : थानागद्दी : किसान नैनो डीएपी यूरिया का करें प्रयोग, होगा लाभ : इफको प्रबंधक | #NayaSaveraNetwork

  • ड्रोन से किया गया छिड़काव का प्रदर्शन

अच्छे लाल यादव
थानागद्दी, जौनपुर। विकास खण्ड केराकत के बहुद्देश्यीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति  बी पैक्स उमरवार में नैनी यूरिया एंव नैनो डीएपी आधारित किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। साथ ही ड्रोन से छिड़काव का प्रदर्शन किया गया। 


इफको के जिला प्रबंधक संजय यादव ने बताया कि यूरिया डीएपी की जगह नैनो यूरिया नैनो डीएपी का प्रयोग करें। नैनो के प्रयोग से किसानों की पैदावार अच्छी होगी। साथ ही साथ लोगों का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और लोगों में हो रही भयंकर बीमारी से निजात मिलेगी। इसके अलावा रासायनिक उर्वरक के प्रयोग से होने वाले वायु, जल, मृदा प्रदूषण से बचा जा सकेगा। गोष्ठी के मुख्य अतिथि ध्रुव कुमार सिंह ने किसानों से कहा कि फसलों में अत्यधिक रासायनिक उर्वरक के इस्तेमाल से बचने के लिए जैविक एवं नैनो यूरिया, नैनो डीएपी का प्रयोग करें। एडीसीओ कोऑपरेटिव प्रीति सिंह ने किसानों को जानकारी दी। किसानों को ड्रोन उड़ाकर नैनो यूरिया डीएपी के छिड़काव की जानकारी दी गई। संचालन एडीओ कोऑपरेटिव सुभाष चंद यादव ने किया। इस मौके पर एडीओ को ऑपरेटिव डोभी अशोक कुमार सिंह, शाखा प्रबंधक सतीश सिंह, सभापति दुर्गा प्रसाद सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, नागेंद्र शुक्ल, शिवकुमार सिंह, शिवपूजन सिंह, दीपक सिंह, हरिराम पाल, सूबेदार यादव, सुबाष सिंह, सौदा सिंह, दयाराम पटेल इन्द्रसेन सिंह सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे। अंत में समिति के सचिव अच्छेलाल यादव ने प्रगतिशील किसानों को सम्मानित कर सभी के प्रति आभार जताया।

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें