#JaunpurNews : मुंगराबादशाहपुर : मिनी सदन की बैठक में नगर के विकास पर चर्चा | #NayaSaveraNetwork



अमित शुक्ला

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद बोर्ड की पालिका परिषद के सभागार में पूर्व निर्धारित एजेण्डे के अनुसार सोमवार को पालिकाध्यक्ष कपिलमुनि ऊमरवैश्य की अध्यक्षता में हुई। राष्ट्रगान के उपरान्त विगत कार्यवाही की पुष्टि के साथ बैठक प्रारम्भ हुई। सभासदों द्वारा वार्डों में विकास कार्य के लिए विभिन्न प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए तथा नगर के विभिन्न वार्डों से सम्बन्धित भवन नामान्तरण संशोधन सम्बन्धी पत्रावलियों पर विचार करते हुए बोर्ड द्वारा नामान्तरण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई। परिषद की बैठक में अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, कर अधीक्षक अवधेश कुमार सिंह, जलकल अभियंता शिवानन्द वास्को सहित कुल 21  सभासद उपस्थित रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*सेवा भारती जौनपुर, काशी प्रान्त द्वारा आयोजित | यमदग्नि ऋषि की पावन धरा जौनपुर में पहली बार अंर्तराष्ट्रीय राम कथा मर्मज्ञ | कथा व्यास पूज्य श्री प्रेमभूषण ज़ी महाराज | भव्य कलश यात्रा दिनांक - 09 नवम्बर शनिवार सुबह 10 बजे से गोपीघाट, केरारबीर, चहारसू, पालिटेक्निक बी. आर. पी. कॉलेज | कथा स्थल कथा- 10 नवम्बर रविवार से 16 नवम्बर शनिवार तक स्थान : बी.आर.पी. कॉलेज मैदान, जौनपुर | प्रायोजक- श्री ज्ञान प्रकाश सिंह | #NayaSaveraNetwork*
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें