#JaunpurNews : आत्महत्या एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता: डा. हरिनाथ यादव | #NayaSaveraNetwork
- विश्व में हर साल 10 लाख से ज्यादा हो रही आत्महत्याएं
- विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर श्री कृष्णा न्यूरो एवं मानसिक रोग चिकित्सालय में गोष्ठी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के नईगंज स्थित श्री कृष्णा न्यूरो एवं मानसिक रोग चिकित्सालय में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर न्यूरो एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. हरिनाथ यादव ने कहा कि बताया कि विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस एक वैश्विक जागरूकता कार्यक्रम है जो पिछले दो दशकों से हर साल 10 सितम्बर को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य आत्महत्या की रोकथाम के प्रति जागरूकता फैलाना और इसे समाप्त करने के लिए किए गए प्रयासों का जश्न मनाना है। इस दिन स्वास्थ्य सेवा प्राधिकारी, संगठन शासकीय निकायों, नीति निर्माताओं, स्थानीय समुदायों, परिवारों और व्यक्तिगत नागरिकों से जागरूकता पैदा करके, आत्मघाती कृत्यों के लिये वैकल्पिक उपायों को बढ़ावा देकर तथा आत्मघाती कृत्य के कारण अपने प्रियजनों को खोने वाले, आत्मघाती कृत्य के जोखिम में रहने वाले और जीवित बचे लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए प्रकाश बनकर आशा उत्पन्न करने में योगदान देने का आग्रह करते हैं।
डा. यादव ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार आत्महत्या एक प्रमुख सार्वजनिक स्वास्थ्य चिन्ता है। वर्तमान में दुनिया भर में हर साल 10 लाख से ज़्यादा आत्महत्याएं हो रही हैं और इसका असर बहुत ज़्यादा लोगों पर पड़ रहा है। इसके अलावा यह 15 और 29 वर्ष की आयु के लोगों की मृत्यु का चौथा सबसे बड़ा कारण है। आत्महत्या करने के पीछे कई कारण हो सकते हैं, जैसे बुढ़ापा, दीर्घकालिक बीमारियां, वित्तीय समस्याएं, आत्महत्या का पारिवारिक इतिहास, आय में कमी, वैवाहिक अलगाव, नकारात्मक जीवन के अनुभव, विकलांगता की ओर ले जाने वाली शारीरिक बीमारी आदि। इसके अलावा कई मानसिक स्वास्थ्य समस्याएं आत्महत्या के बढ़ते जोखिम से जुड़ी हुई है जैसे शराब की लत, अवसाद, अभिघातजन्य तनाव विकार, भावनात्मक तनाव आदि।
न्यूरो एवं मानसिक रोग विशेषज्ञ डा. हरिनाथ यादव ने बताया कि आत्महत्या पर कथा बदलने में इस जटिल मुद्दे को देखने के हमारे तरीके को बदलना और चुप्पी और कलंक की संस्कृति से खुलेपन, समझ और समर्थन की संस्कृति की ओर बढ़ना शामिल है। यह विषय नीति निर्माण में आत्महत्या की रोकथाम और मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर भी जोर देता है तथा सरकार से कार्रवाई करने का आह्वान करता है। इस मौके पर डा. सुशील यादव, लालजी, उज्ज्वल, शिव बहादुर सहित समस्त हॉस्पिटल स्टाफ एवं मरीज उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News