#JaunpurNews : एफओबी पर चढ़कर हंगामा करना पड़ा महंगा, गिरकर हुई मौत | #NayaSaveraNetwork
- पुलिस प्रशासन ने घंटों तक किया था समझाने का प्रयास
मिठाई लाल सोनकर @ नया सवेरा
जौनपुर। जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में एफओबी के ऊपर एक युवक चढ़कर लगभग छह घंटे तक हंगामा किया। फायर ब्रिगेड, पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों ने उसे समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन उसकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही थी। इसी दौरान वह वहां से गिर गया। आननफानन में उसे एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि बच्चा चोर समझकर युवक को ग्रामीणों ने दौड़ा लिया था जिसकी वजह से वाराणसी-लखनऊ हाइवे पर नेवादा गांव में बन रहे फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) पर चढ़ गया था। सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि युवक को काफी समझाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन उसकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आ रही थी। पूरी टीम ने युवक को बचाने का प्रयत्न किया गया। इसी दौरान युवक ब्रिज से नीचे गिर गया जिसे तत्काल एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार भोर में करीब 3 बजे 2 लोग संदिग्ध रूप से घूमते दिखाई पड़े। ग्रामीणों ने दोनों को बच्चा चोर समझकर दौड़ा लिए जिसमें एक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दूसरा सड़क को पार करने के लिए बने ओवरब्रिज पर चढ़ गया। वह 6 घंटे से ऊपर बैठा हुआ था। पुलिस, फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर उसे उतारने का प्रयास कर रही थी लेकिन वह उतरने को तैयार नहीं था। इसी दौरान वहां से गिरने से उसकी मौत हो गई। आधार कार्ड से उसका नाम अविनाश कुमार निवासी जलालपुर समस्तीपुर बिहार का निवासी है। पुलिस द्वारा परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News