#JaunpurNews : आओ और गड्ढे में गिर जाओ... | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पराऊगंज, जौनपुर। विकास खंड जलालपुर स्थित पराऊगंज बाजार से कुटीर-चक्के जाने वाला मार्ग टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गया है जिससे राहगीरों को आवागमन में अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि कुटीर-चक्के वह स्थान है जहाँ कुटीर महाविद्याल, कुटीर इंटर कॉलेज, कुटीर महिला इंटर कॉलेज, परिषदीय विद्यालय, यूनियन बैंक, पोस्ट ऑफिस जैसी महत्वपूर्ण संस्थाएं हैं। पराऊगंज बाजार से भी दर्जनों गांव जुड़े हुए हैं जिस कारण विद्यार्थियों सहित अन्य ग्रामीणों को बैंक तथा पोस्ट ऑफिस तथा बाजार के कार्य हेतु आना-जाना पड़ता है।ऐसी स्थिति में पराऊगंज बाजार से कुटीर-चक्के जाने वाला मार्ग टूटकर गड्ढे में तब्दील हो गया है और बरसात का पानी भर गया है जिससे आये दिन अनेक दुर्घटनाएं घटित होती रहती हैं। गड्ढे में जमा पानी एवं कीचड़ में गिरने तथा वाहनों के आवागमन एवं टायर से उठने वाले कीचड़ एवं पानी से कॉलेज आने-जाने वाले छात्र एवं छात्राओं सहित अन्य राहगीरों के कपड़े खराब हो जाते हैं।
बाजारवासियों ने बताया कि इस संबंध में कई बार शासन-प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया परंतु जिम्मेदार लोगों का इस तरफ ध्यान ही नहीं जा रहा है जिससे आये दिन बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती। अब देखना यह है कि जिम्मेदार लोग इस सार्वजनिक समस्या पर कब ध्यान देते हैं। समय रहते इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो भविष्य में बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News