#JaunpurNews : जौनपुर से आयी बड़ी खबर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के कुसिया बहार गांव में धारदार हथियार से गला काट कर वृद्ध की हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन कर रही है। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी राम जीत बिन्द (65) अपने चार भाइयों रमेश, कमलेश व गणेश में सबसे बड़ा था। दो भाई अलग रहते थे। गुरुवार की रात वह अपने खेत में मौजूद ट्यूबेल पर खेत की रखवाली करने गया था। रात में लगभग 10 बजे भाई गनेश उसके पास भोजन लेकर गया और उसे खाना खिलाने के बाद वह वापस घर चला आया। सुबह जब गनेश खेत में सब्जी तोड़ने गया तो देखा कि उसके भाई राम जीत बिन्द का रक्त रंजित शव बिस्तर पर पड़ा था। किसी धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई थी। वृद्ध की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजन द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष प्रेम शंकर सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गये। उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना देने के साथ पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई। प्रकरण में मृतक के भाई गनेश बिन्द की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित विकास बिन्द के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1)के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्रवाई कर पुलिस ने शव को अन्त्त्यपरीक्षण हेतु भेज दिया।
