#JaunpurNews : जेसीआई जौनपुर युवा ने अनूठे अन्दाज में लोगों को दिया हेलमेट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जेसीआई युवा ने एक अनूठे अंदाज में हेलमेट वितरण का आयोजन किया। कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष आकाश केसरवानी की अध्यक्षता तथा जेसी सप्ताह चेयरमैन अवनीश केसरवानी और को-चेयरमैन श्रेयश जायसवाल के नेतृत्व में सिपाह तिराहा और ओलन्दगंज चौराहे पर किया गया। इस कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि यमराज का वस्त्र धारण व्यक्ति द्वारा राहगीरों को रोका गया और उन्हें हेलमेट की आवश्यकता के बारे में जागरूक किया गया। इस मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि जीडी शुक्ला ने जेसीआई युवा के इस कार्य की प्रशंसा करते हुये राहगीरों को हेलमेट की आवश्यकता को बारीकी से समझाया।
इसी क्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष आलोक सेठ ने भी इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे जीवन रक्षक कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन होना चाहिए, ताकि समाज में जागरूकता फैलायी जा सके। मण्डल जेकॉम चेयरमैन गौरव सेठ ने भी जेसीआई युवा द्वारा आयोजित जेसी सप्ताह के इस कार्यक्रम की सराहना किया। वहीं एएनसी डांस एकेडमी टीम ने नाटक कराकर हेलमेट दिया।