#JaunpurNews : जौनपुर में डीएम ने ली अधिकारियों की क्लास, कह दी इतनी बड़ी बात | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की उपस्थिति में जिला पोषण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने क्रिटिकल गैप योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन हो रहे आंगनवाड़ी केंद्रों के संदर्भ में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि गुणवत्ता प्रभावित नहीं होनी चाहिए, निर्माणकार्य गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। उन्होंने सख्त निर्देश दिया कि आगामी दशहरा तक यह सभी निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र क्रियाशील हो जाने चाहिए। जिलाधिकारी ने जनपद में निर्माणाधीन 7 सीडीपीओ ऑफिस के संदर्भ में जानकारी ली, एनआरसी रेफरेंस, संभव अभियान के अंतर्गत सूचकांक की प्रगति की जानकारी ली। ई-कवच पोर्टल पर खराब फीडिंग पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देशित किया कि समय पर फीडिंग कराई जाए। उन्होंने पोषण माह के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों के जियोटैग फोटो उपलब्ध कराने, कुपोषित बच्चो के फॉलो अप, हॉट कुक्ड मील की प्रगति, अभियान चलाकर सैम, मैम बच्चों के चिन्हांकन के साथ ही उन्होंने ससमय खाद्यान्न वितरण के भी निर्देश दिए। साथ ही गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन कर योजनाओं का लाभ दिलाए जाने हेतु विशेष ध्यान रखे जाने तथा गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य विकास साई तेजा सीलम, डीसी मनरेगा सुशील त्रिपाठी, डीडीओ मीनाक्षी देवी सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।