#GhazipurNews : सिंगारपुर में जीवित्पुत्रिका पर्व पर महिलाओं ने संतान के लंबी आयु के लिए रखा निराजल व्रत | #NayaSaveraNetwork
कृष्णा सिंह @ नया सवेरा
खानपुर, गाजीपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंगारपुर में जीवित्पुत्रिका का पर्व बुधवार को बड़े धूमधाम से मनाया गया।संतान के लंबी आयु के लिए महिलाओं ने निराजल रहकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। महिलाएं सुबह से ही पूजा की तैयारी में लगी रहीं। दोपहर बाद स्वच्छ रंग-बिरंगे परिधान धारण कर हाथों में पूजा की थाल लेकर व्रती महिलाएं गाजे-बाजे के साथ काली माता मंदिर, शिव मंदिर स्थित पूजा स्थल पर पहुंचीं। पूजा स्थल पर माताओं ने भगवान जीमूतवाहन की पूजा की और उनकी कथा सुन संतान के सलामती के साथ घर परिवार के सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची थी। ऐसी मान्यता है कि व्रत को रखने से पुत्र पर आने वाले संकट टल जाते हैं। हिंदू धर्म में जीवित्पुत्रिका व्रत का विशेष महत्व है। गौरतलब है कि क्षेत्र के जबरनपुर,चांदपुर, सेमरा, तरछा, बेलहरी, नेवादा, मठ सरैया, मौधा आदि गांवों में भी बड़े ही श्रद्धा भाव से लोक आस्था का पर्व जीवित्पुत्रिका मनाया गया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News