#JaunpurNews : विजय मेहंदी को 'राष्ट्र हिंदी गौरव सम्मान' से विभूषित | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जनपद का निरंतर साहित्य गौरव बढ़ा रहे मड़ियाहूं विकास खण्ड के कवि हृदय शिक्षक विजय मेहंदी (जो कि वर्तमान में जिले के बरसठी विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय मंगरी में कार्यरत हैं) को अनवरत हिंदी के उत्थान के साथ-साथ शिक्षा एवं  साहित्य के क्षेत्र में निरंतर अग्रणी भूमिका निभाने के लिए राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत 'शांति फाउंडेशन' गोण्डा उत्तर प्रदेश द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में हिन्दी राष्ट्र गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया।

#JaunpurNews : विजय मेहंदी को 'राष्ट्र हिंदी गौरव सम्मान' से विभूषित | #NayaSaveraNetwork


बताते चलें कि शांति फाउंडेशन संस्था के बैनर तले 14 सितंबर हिन्दी दिवस के अवसर पर संस्थान के सचिव गया प्रसाद आनंद, अध्यक्ष श्रीमती पिंकी आनंद, प्रधानाचार्य रमेश आनंद, संयोजक सुनील कुमार आनंद (राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त) आदि विभूतियों के संयुक्त पहल पर इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, साहित्यकार एवं हिंदी के विद्वानों ने प्रतिभाग किया। इसी क्रम में जनपद से विजय मेहंदी ने भी अपनी स्वरचित अद्भुत कविता 'मातृभाषा हिन्दी' की प्रस्तुति दी। उनकी यह अनुपम रचना अत्यंत ओजस्वी एवं हिन्दी शब्दों से सुसज्जित रही। बताते चलें कि नवाचारी शिक्षण के साथ-साथ कविता लेख गीत लेखन के अलावा मेहंदी का शैक्षिक एवं सामाजिक चैनल भी संचालित हो चुका है जो प्रारम्भिक अवधि में ही काफ़ी लोकप्रियता हासिल कर रहा है। मेहंदी जी ने शांती फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के द्वारा शिक्षा सेवा साहित्य के क्षेत्र में अनवरत संचालित अनूठे कदमों के लिए संस्था के समस्त पदाधिकारियों की भूरी-भूरी प्रसंशा करते हुए संस्था के संयोजक सुनील कुमार आनंद जी को आभार व्यक्त किया है।

*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें