#JaunpurNews : विजय मेहंदी को 'राष्ट्र हिंदी गौरव सम्मान' से विभूषित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद का निरंतर साहित्य गौरव बढ़ा रहे मड़ियाहूं विकास खण्ड के कवि हृदय शिक्षक विजय मेहंदी (जो कि वर्तमान में जिले के बरसठी विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय मंगरी में कार्यरत हैं) को अनवरत हिंदी के उत्थान के साथ-साथ शिक्षा एवं साहित्य के क्षेत्र में निरंतर अग्रणी भूमिका निभाने के लिए राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत 'शांति फाउंडेशन' गोण्डा उत्तर प्रदेश द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में हिन्दी राष्ट्र गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया।
बताते चलें कि शांति फाउंडेशन संस्था के बैनर तले 14 सितंबर हिन्दी दिवस के अवसर पर संस्थान के सचिव गया प्रसाद आनंद, अध्यक्ष श्रीमती पिंकी आनंद, प्रधानाचार्य रमेश आनंद, संयोजक सुनील कुमार आनंद (राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त) आदि विभूतियों के संयुक्त पहल पर इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता, साहित्यकार एवं हिंदी के विद्वानों ने प्रतिभाग किया। इसी क्रम में जनपद से विजय मेहंदी ने भी अपनी स्वरचित अद्भुत कविता 'मातृभाषा हिन्दी' की प्रस्तुति दी। उनकी यह अनुपम रचना अत्यंत ओजस्वी एवं हिन्दी शब्दों से सुसज्जित रही। बताते चलें कि नवाचारी शिक्षण के साथ-साथ कविता लेख गीत लेखन के अलावा मेहंदी का शैक्षिक एवं सामाजिक चैनल भी संचालित हो चुका है जो प्रारम्भिक अवधि में ही काफ़ी लोकप्रियता हासिल कर रहा है। मेहंदी जी ने शांती फाउंडेशन उत्तर प्रदेश के द्वारा शिक्षा सेवा साहित्य के क्षेत्र में अनवरत संचालित अनूठे कदमों के लिए संस्था के समस्त पदाधिकारियों की भूरी-भूरी प्रसंशा करते हुए संस्था के संयोजक सुनील कुमार आनंद जी को आभार व्यक्त किया है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News