#JaunpurNews : 112 दिव्यांगजनों को दी गई नि:शुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल | #NayaSaveraNetwork

  • राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी के हाथों किया गया वितरण
  • 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले लोगों को बस में निःशुल्क यात्रा की सुविधा : सीमा द्विवेदी
  • 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले लोगों व उनके एक अटेंडेंट के लिए भी बस यात्रा निःशुल्क

नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के अवसर पर दिव्यांगजन हेतु भारत सरकार के उपक्रम एमलिको के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट सभागार में राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी द्वारा सोनू, रतन कुमार, खुशबू, पुष्पा, साहब लाल सहित कुल 112 दिव्यांगजनों को निःशुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित किया गया।

#JaunpurNews : 112 दिव्यांगजनों को दी गई नि:शुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल | #NayaSaveraNetwork



राज्यसभा सांसद ने दिव्यांगजनों को अवगत कराया कि 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले लोगों को बस में निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है तथा 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले लोगों व उनके एक अटेंडेंट के लिए भी बस यात्रा निःशुल्क है। यह सरकार द्वारा लाई गई एक अच्छी पहल है। 

#JaunpurNews : 112 दिव्यांगजनों को दी गई नि:शुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल | #NayaSaveraNetwork



इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा दिव्यांगजनों के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिससे अधिक से अधिक संख्या में दिव्यांगजन लाभान्वित भी हो रहे है। उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र में उनके द्वारा लगभग 10,000 दिव्यांगजनों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया है। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।









*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें