#JaunpurNews : इस बार नहीं होगा कुकुड़ीपुर का प्रसिद्ध दंगल मेला | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुकुड़ीपुर शिव मंदिर परिसर में 20 सितंबर को लगने वाला प्रसिद्ध दंगल का आयोजन इस बार निरस्त कर दिया गया है। सभी पहलवानों को सूचना भेज दी गई है कि इस वर्ष न तो कुश्ती के लिए रजिस्ट्रेशन होगा और न ही दंगल प्रतियोगिता व दंगल मेला का आयोजन होगा।
बता दें कि इसके पूर्व मेले का आयोजन समाजसेवी स्व. सुभाष चंद्र यादव के नेतृत्व किया जाता था। विगत वर्ष मेले के एक दिन बाद ही उनका आकस्मिक निधन हो गया था। जिसके चलते इस बार उनकी पहली पुण्यतिथि 22 सितंबर को मनाई जाएगी और राज बहादुर पीजी कॉलेज गुलालपुर परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है इसलिए 20 सितंबर को लगने वाला प्रसिद्ध कुश्ती दंगल मेला का आयोजन निरस्त किया गया। अगले वर्ष से यह पुन: अपने निर्धारित तिथि पर आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी दंगल मेला के संयोजक सपा नेता विवेक यादव ने दी।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News