BREAKING

#JaunpurNews : बदमाशों ने किसान को सुला दी मौत की नींद | #NayaSaveraNetwork

#JaunpurNews : बदमाशों ने किसान को सुला दी मौत की नींद | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

बदलापुर, जौनपुर। थाना क्षेत्र के पूरा गम्भीरशाहपुर (सुलेमपुर) गांव में मंगलवार की रात घर से दूर पाही पर सो रहे किसान की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी।  सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल में जुट गई। उक्त गांव निवासी 50 वर्षीय ओमप्रकाश मिश्र पुत्र स्व. राजपति रोज की भांति रात लगभग साढ़े 9 बजे खाना खाकर घर से थोड़ी दूर खेत में बने कमरे पर सोने के लिए गए थे। सुबह छोटा भाई सूर्यप्रकाश उर्फ रिंकू जब खेत में गया तो देखकर चीखने चिल्लाने लगा । 

पूरे कमरे में खून फैला था। पति की मौत से पत्नी रीता व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के चाचा कमलापति मिश्र ने पुलिस को अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध तहरीर  दिया है। उधर, आक्रोशित परिजन और ग्रामीण पुलिस को पीएम हेतु शव ले जाने से मना कर रहे थे। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष बदलापुर रोहित कुमार मिश्र व महराजगंज एबीएस चौकी प्रभारी एसपी पांडेय पुलिस बल के साथ परिजनों को समझाने बुझाने में जुटे रहे।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : माउंट लिट्रा जी स्कूल के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जौनपुर की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें