BREAKING

#JaunpurNews : भिड़ गया बदमाश, पुलिस ने मारी गोली, निकल गई हेकड़ी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। जिले की तीन थानों थाना तेजीबाजार, बक्सा व बदलापुर की संयुक्त टीम की एक वांछित अभियुक्त के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान हत्या के प्रयास के वांछित अभियुक्त के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके कब्जे से एक पिस्टल, एक खोखा कारतूस और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया। 


अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में तथा तेजीबाजार थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना स्थानीय पुलिस टीम, थाना बक्शा व थाना बदलापुर की संयुक्त टीम थाना तेजीबाजार थाने के वांछित अभियुक्त राहुल यादव पुत्र रामबली उर्फ बब्बन यादव निवासी ग्राम सरौली थाना तेजीबाजार की सरगर्मी से तलाश कर रही थी। मुखबीर से सूचना मिली थी कि वह मैनुद्दीनपुर नहर पुलिया के पास है कहीं भागने की फिराक में है। इस बीच पुलिस टीम ने वहां पहुंच गई। इसकी भनक लगते ही अभियुक्त राहुल यादव द्वारा टीम पर फायरिंग की जाने लगी। जवाबी कार्रवाई में राहुल के बाये पैर में गोली लग गई। घायल होने पर उसे अस्पताल भेजा गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन और प्रज्ञा एसोसिएट्स के प्रो. अजय कुमार सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : प्रशस्य जेम्स के डायरेक्टर संदीप पाण्डेय की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



नया सबेरा का चैनल JOIN करें