#JaunpurNews : इस प्रदेश की पुलिस आई जौनपुर, मचा हड़कंप | #NayaSaveraNetwork
- इस प्रदेश की पुलिस आई जौनपुर, मचा हड़कंप
- आरोपी को कर लिया गिरफ्तार, ले गई अपने साथ
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। तेलंगाना प्रान्त के साइबराबाद शहर कमाने गये युवक अपनी नासमझी से चोरी के मुकदमे फंस गये। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के अशोकपुर कला निवासी शुभम वर्मा पुत्र प्रेमचन्द वर्मा और भैसौली निवासी सलमान पुत्र साकीर अपने कुछ क्षेत्रीय मित्रों के साथ रोजी-रोटी के सिलसिले में कमाने तेलंगाना साइब्राबाद शहर गये हुए थे। कथित तौर पर 7-8 की संख्या में सभी एक कम्पनी में काम करने लगे। कुछ दिनों तक सब ठीक-ठाक रहा लेकिन विगत 3 महीनों से कम्पनी के मैनेजर द्वारा उपरोक्त लोगों का वेतन रोक दिया गया। काफी समय तक सभी वेतन की मांग करते रहे जब मैनेजर द्वारा वेतन नहीं दिया गया तो सभी मजदूरों ने योजनाबद्ध तरीके से कम्पनी का वाहन मेडिकल कीट व सप्लाई रेफ्रिजिरेटर वैन लेकर इस उद्देश्य से अपने गांव चले आये कि कम्पनी मालिक जब वाहन लेने यहां आयेगा तो बकाया बेतन देने के बाद हीं वह अपना वाहन ले जा सकेगा।
इधर घटना के बाद कम्पनी के मालिक द्वारा थाना सामीर पीठ साइब्राबाद सीटी तेलगाना में सम्बन्धित अभियुक्तगण के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(3) के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया। पंजीकृत अभियोग के क्रम में तेलंगाना प्रान्त स्थित के थाना सामीर पीठ साइब्राबाद के उपनिरीक्षक आर. दशरथ मय हमराह पीसी के. बेनू कुमार रेड्डी व पीसी एस. महेश स्थानीय सरपतहां थाने पहुंचकर पुलिस के सहयोग से वाहन बरामद करने के साथ ही अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर लिया। मामले में विधिक कार्रवाई करते हुए तेलंगाना पुलिस वाहन और आरोपित को अपने साथ ले गयी।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News