जौनपुर की यह खबर दर्दनाक है, कमजोर दिल वाले न पढ़ें | #NayaSaveraNetwork
जौनपुर की यह खबर दर्दनाक है, कमजोर दिल वाले न पढ़ें | #NayaSaveraNetwork
पारिवारिक विवाद ने मां ने रेता बेटे का गला, मौत
- खुद का भी गला रेत की आत्महत्या की कोशिश, हालत नाजुक
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के जेठपुरा (भंजूपट्टी) गांव में रविवार को देर रात पति से विवाद के बाद महिला ने अपने डेढ़ वर्षीय अबोध बेटे का चाकू से गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया फिर उसी चाकू से खुद का गला रेत लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस परिजनों से पूछताछ में जुटी रही। पुलिस के मुताबिक जेठपुरा (भंजूपट्टी) गांव की बंदना देवी का उसके पति प्रदूम गौतम से किसी बात को लेकर मारपीट और विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर बंदना ने गुस्से में आकर पहले चाकू से अपने अबोध दो वर्षीय पुत्र का गला रेता और इसके बाद वंदना ने उसी चाकू से अपना गला काट लिया। मां और बेटे दोनों घायल हो गए। परिजन दोनों को उपचार के लिए मड़ियाहूं ले गए, जहां चिकित्सकों ने दोनों की स्थिति नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने से पहले की बच्चे ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने सीओ मड़ियाहूं उमाशंकर सिंह भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ किया थानाध्यक्ष प्रशांत पांडेय ने बताया कि पारिवारिक विवाद के कारण घटना हुई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News