Jaunpur Bulletin : जौनपुर की ताजा खबर | #NayaSaveraNetwork
जौनपुर समाचार : है नमन उनको जो देश के लिये कुर्बान हुये...
- भारत छोड़ो आन्दोलन के सूरमा हो रहे हैं अपमानित
- हर साल होता है ध्वजारोहण, फिर भी जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध
- बदहाली के कगार पर पहुंचा नार्मल मैदान का शहीद स्तम्भ
विनोद कुमार @ नया सवेरा
केराकत, जौनपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ भारत छोड़ो आंदोलन का बिगुल बजते ही देश की जनता ने नई क्रांति की इबादत लिखने को बेताब हो उठी। क्रांति की इस लड़ाई में केराकत क्षेत्र के शूरवीरों ने भी भारत माँ को आजाद कराने के लिए भारत छोड़ो आंदोलन में कूद पड़े। अपनी क्रांतिकारी गतिविधियों और संघर्ष से केराकत के शूरवीरों ने अंग्रेजों के खिलाफ जबरदस्त हमला किया और अंग्रेजी हुकूमत को नाकों चने चबाने को मजबूर कर दिए। अंग्रेज़ी हुकूमत की दमनकारी नीति क्रांतिकारियों का यह आंदोलन नागवार गुजरा। क्रांतिकारियों के लगातार हमले से खफा अंग्रेजी हुकूमत ने क्रांतिकारियों पर गोलियों की बौछार कर दी। इस गोलीकांड में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों के 11 वीर योद्धाओं ने अपनी आहुति दी और शहीद होकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम अमर कर गये। अमर शहीदों की याद में केराकत नगर के नार्मल मैदान में शहीद स्मारक की स्थापना की गई है, मगर आज शहीद स्तंभ अपनी ही दुर्दशा पर आंसू बहाने पर मजबूर है।
- शीलापट्ट पर अंकित शहीदों के नाम
जनोहर सिंह हैदरपुर बक्सा (धनियामऊ गोलीकांड), राम अघोर सिंह, राम महिपाल सिंह, राम निहोर कहार, नंद लाल (अधौरा गोलीकांड) महावीर सिंह, विजेंद्र सिंह, माता प्रसाद शुक्ल (मछलीशहर गोलीकांड), राम दुलार सिंह, रामानन्द (अमरौरा गोलीकांड) व राधुराई (बक्सा) शहीदों के नाम शिलापट्ट पर अंकित हैं।
- शहीद स्तम्भ से सटकर बना शौचालय शहीदों के शहादत को कर रहा अपमानित
नार्मल मैदान पर शहीदों के शहादत की याद में बना शहीद स्तंभ केराकत के शूरबीरो की कहानी को बया करता है, मगर दुर्भाग्य कहे या जिम्मेदार की लापरवाही कहे जिसके चलते शहीदों के शहादत को अपमानित होना पड़ता है। तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे शहीद स्तंभ से सटकर शौचालय बनवाया गया है। इतना ही नहीं, शहीद स्तंभ लगी रेलिंग पर बोरे को सुखाया जा रहा है। जिन क्रान्तिकारियों ने देश के लिए खुद को समर्पित किया, आज उनके बलिदान को जीर्ण शीर्ण होकर अपमानित होना पड़ रहा है। शहीद स्तम्भ की स्थिति को देखकर मन-मस्तिष्क में एक ही प्रश्न बार-बार कौंधता है कि देश के लिए शहीद होने वाले वीर सपूतों को आजाद देश द्वारा इसी तरह का सम्मान और स्थान मिलता है?
- साल में दो बार शहीद स्तम्भ पर ध्वजारोहण करते हैं प्रशासनिक अधिकारी
प्रति वर्ष आयोजित स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान शहीद स्तंभ पर अधिकारियों व कर्मचारियों के मौजूदगी में उपजिलाधिकारी ध्वजारोहण कर अपनी देशभक्ति का छद्दम प्रमाण पत्र प्रस्तुत करते हैं लेकिन शहीदों के अपमान पर उनका कर्तव्य दिशा विहीन हो जाता है। उपजिलाधिकारी की निगाहें तिरंगा फहराने के लिए तो उठती हैं लेकिन जीर्ण शीर्ण अवस्था में पड़े शहीद स्तंभ की तरफ उनका ध्यान आकृष्ट नहीं होता है। यह संविधानिक पद पर बैठे व्यक्ति के लिए बेहद शर्मनाक है। स्थानीय प्रशासन को यह सोचना चाहिए कि आखिर ऐतिहासिक धरोहरों को संजोंकर रखने का उत्तरदायित्व किसका है?
जौनपुर समाचार : भाविप ने संस्कृति सप्ताह में किया मिलन एवं पौधरोपण कार्यक्रम
जौनपुर। भारत विकास परिषद की जनपद शाखा द्वारा सेवा एवं संस्कृति सप्ताह में सावन के पवित्र माह में मिलन एवं पौधरोपण कार्यक्रम आयोजन छोटी काशी स्थित बड़े हनुमान मंदिर पर हुआ। मंदिर परिसर में पौधरोपण के साथ सदस्यों में पौधों का वितरण हुआ। इस मौके पर सर्वप्रथम संस्थाध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जिला समन्वयक लोकेश कुमार, निवर्तमान अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, प्रकल्प प्रमुख शरद साहू, सचिव सतेन्द्र अग्रहरी ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर पुष्प-दीप अर्पित करके वंदे मातरम् गीत के साथ कार्यक्रम की शुरूआत किया। सदस्यों ने भजन, कीर्तन, गीत, अंताक्षरी एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। शाखाध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने सभी का स्वागत करते हुये कहा कि सावन के इस पवित्र माह में पूरे देश में सेवा एवं संस्कृति सप्ताह का आयोजन किया जाता है जिसमें सेवा एवं संस्कृति से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम किया जाता है। इसी क्रम में धरा को हरा-भरा करने के लिये पौधरोपण एवं पौधा वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला समन्वयक लोकेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष विक्रम गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अतुल सिंह, राजेन्द्र निगम, सह कोषाध्यक्ष संतोष अग्रहरी, संगठन सचिव सुजीत गुप्ता, महिला संयोजिका प्रतिभा सिंह, कमला साहू, सविता गुप्ता, बबिता जायसवाल, श्वेता अग्रहरी, रेखा गुप्ता, पूनम श्रीवास्तव, नीलम जायसवाल, आराधना जायसवाल, डा. दिवाकर गुप्ता एडवोकेट, गणेश साहू, प्रभात भाटिया, डा. गौरव प्रकाश मौर्या, डा. सौरभ रस्तोगी, विकास गुप्ता, राजीव श्रीवास्तव, दयाराम मौर्य, दीपक केसरी, प्रदीप सिंह, संदीप सेठी, सर्वेश जायसवाल, उमेश जायसवाल, राजीव श्रीवास्तव, सुनील जायसवाल, शिव कुमार सेठ, आनन्द साहू, भरत सेठ, डा. वीपी गुप्ता, अमन जायसवाल, रूपेश गुप्ता, दिलीप सिंह, अमित श्रीवास्तव, विशाल यादव, डॉ उज्ज्वला सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में प्रकल्प प्रमुख शरद साहू एवं राधेश्याम जायसवाल ने संयुक्त रूप से समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
जौनपुर समाचार : जौनपुर सर्राफा एसोसिएशन का आम सभा सम्पन्न
जौनपुर। सर्राफा एसोसिएशन जौनपुर की आम सभा सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष राजकुमार सेठ ने किया। सर्राफ बन्धुओं ने विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा करते हुये अपने विचारों का आदान-प्रदान किया तो महामंत्री मधुसूदन बैंकर ने ज्वैलरी सेक्टर में सरकार व बीआईएस के नये नियम कानून से सभी को जागरूक करते हुये नये नियमानुसार सभी को अपडेट करने का सुझाव भी दिया। कोषाध्यक्ष शम्भूनाथ सोनी ने एसोसिएशन का आय-व्यय सदन में प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया। सभी का स्वागत अध्यक्ष राजकुमार सेठ ने किया तो धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक विवेक सेठ मोनू ने किया। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री मधुसूदन बैंकर ने किया। एसोसिएशन के संरक्षक मानिकचंद सेठ व अरविंद बैंकर ने एसोसिएशन के कार्यों की सराहना किया तो वरिष्ठ सर्राफा व्यवसायी अशोक बैंकर ने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर संरक्षकगण दयाराम सेठ, प्रवीण सेठ, नरेश सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनील सेठ, उपाध्यक्ष निरंजन वर्मा, व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष दिनेश टण्डन, सोमेश्वर केसरवानी, मनोज अग्रहरि, विशिष्ट सदस्य विनय बरौतिया, संजीव साहू, संतोष सेठ, राजीव सेठ, पत्रकार अजीत सोनी, विष्णु सेठ, राधेश्याम सेठ, राजेश सेठ, सिद्धार्थ साहू, मोनू वर्मा, दयाशंकर, कृष्ण कुमार सेठ, राजकुमार सेठ, संजय गुप्ता एडवोकेट, रितिक सोनी, प्रकाश सेठ, अयाज शेख, मो. समीर, विक्रम मौर्या, घनश्याम सेठ, रमेश सेठ, आनन्द सेठ, रमेश बरनवाल, विमल सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
जौनपुर समाचार : लायन्स क्लब जौनपुर गोमती का सावन महोत्सव सम्पन्न
- आराध्या एवं प्रियांशी जायसवाल ने मारी बाजी
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर गोमती द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन सिंगरामऊ में हुआ जहां तमाम सदस्यों ने उत्साह के साथ परिवार के साथ प्रतिभाग किया। सभी ने पूल डांस, रेन डांस, वेव डांस, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का आनन्द लिया। साथ ही वाटर गेम्स, सिंगिंग, डांस कंपटीशन आदि में प्रतिभाग भी किया। डांस कंपटीशन में दिनेश जायसवाल की बिटिया आराध्या जायसवाल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। रेन डांस कंपटीशन में क्लब की प्रियांशी जायसवाल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। कपल सिंगिंग कंपटीशन में क्लब की कोषाध्यक्ष डॉ रश्मि मौर्या एवं डॉ राजेश मौर्या की जोड़ी उपविजेता रही। सभी विजेताओं एवं संस्था को बृजेश सिंह सदस्य विधान परिषद ने पुरस्कृत करते हुये सम्मानित किया। संस्थाध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता ने के प्रति आभार ज्ञापित किया।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News