Jaunpur Bulletin : जौनपुर की बड़ी खबरें बस एक क्लिक पर | #NayaSaveraNetwork

Jaunpur Bulletin : जौनपुर की बड़ी खबरें बस एक क्लिक पर | #NayaSaveraNetwork

बदमाशों ने एसओ के वाहन में मारी टक्कर, राहगीर की मौत

  • सिपाही घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। सिकरारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव के पास दुदौली-समाधगंज नहर पर पुलिस द्वारा घेरेबंदी के दौरान स्कार्पियो वाहन से भाग रहे बदमाशों ने बक्शा थानाध्यक्ष के प्राइवेट कार में टक्कर मार दिया। टक्कर में बक्शा थाना के एक कांस्टेबल अमित सिंह व दो बदमाश घायल हो गए। बदमाशों के वाहन की टक्कर से एक राहगीर भी घायल हो गया जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेज दिया गया।

बदमाशों ने एसओ के वाहन में मारी टक्कर, राहगीर की मौत


पुलिस सूत्रों के अनुसार बक्शा थानाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक स्कार्पियो पर कुछ बदमाश नौपेड़वा की तरफ जा रहे हैं। उनके पास असलहा भी है। सूचना पर सिकरारा व मछलीशहर पुलिस टीम बनाकर पीछा करने लगे। दिन में लगभग सवा एक बजे सैदपुर गांव के पास दुदौली-समाधगंज नहर पर पुलिस टीम ने घेरेबंदी कर बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश भागते हुए थानाध्यक्ष सिकरारा आशुतोष कुमार गुप्ता के सरकारी वाहन में साइड से टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गए। आगे सिकरारा थाने के उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह प्राइवेट स्कार्पियो वाहन से घेरकर रोकने का प्रयास किया तो बदमाश उनके भी गाड़ी में साइड से टक्कर मारते हुए सामने से आ रहे थानाध्यक्ष बक्शा उदय प्रताप सिंह के प्राइवेट कार में सामने से जोरदार टक्कर मार दिया। गाड़ी में उनके साथ बैठे कांस्टेबल अमित सिंह घायल हो गए जबकि थानाध्यक्ष बक्शा व अन्य सिपाही बाल-बाल बच गए। सिपाही अमित सिंह को पुलिस ने तुरंत ही इलाज हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। दुर्घटना में स्कार्पियो पर बैठे दो बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में उन दोनों ने अपना नाम दीपक कुमार निवासी ग्राम नेवादा, थाना बक्शा व मनोज कुमार निवासी ग्राम मुहम्मदपुर, नौपेड़वा थाना बक्शा बताया। पुलिस ने घायल दोनों बदमाशों को भी इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घेरेबंदी के दौरान बदमाशों ने एक राहगीर के बाइक में भी टक्कर मार दिया था, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल राहगीर जैमथा गांव निवासी श्रवण कुमार बताया जा रहा है। हालांकि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दिनदहाड़े हुई इस मुठभेड़ की जोरदार चर्चा है।

मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। रायबरेली-राजमार्ग पर बरगुदर पुल पर सोमवार की रात सिकरारा व बक्शा टीम के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में एक अंतर्जनपदीय बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि अंधेरे का लाभ लेकर उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा। घायल बदमाश अयोध्या जिले का है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके पास से एक देशी तमंचा, कारतूस, खोखा व एक बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक बरामद हुई है। एसपी डा. अजय पाल शर्मा रात में ही जिला अस्पताल पहुंचकर उसके बारे में जानकारी किया। रात लगभग 12 बजे लालाबाजार तिराहे पर थानाध्यक्ष सिकरारा आशुतोष कुमार गुप्ता व थानाध्यक्ष बक्शा उदय प्रताप सिंह की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान एक पल्सर बाइक पर दो लोग गुदरीगंज की तरफ से आ रहे थे। पुलिस टीम ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो दोनों भागने लगे।

मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली


पुलिस टीम ने पीछा कर बरगुदर पुल के पास घेरेबंदी की तो उन दोनों ने पुलिस टीम पर लक्ष्य साधकर गोली चला दी। गोली उपनिरीक्षक जितेंद्र सिंह के सिर के बगल से निकल गई और वे गिर पड़े। आत्मरक्षार्थ के लिए की गई फायरिंग में एक बदमाश के पैर में घुटने के नीचे गोली लगी और वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा। पूछताछ में पता चला कि उसका नाम रजनीश यादव है जो कि अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मोहउद्दीपुर जहीरगंज गांव का निवासी है उस पर अयोध्या और जौनपुर में कई मुकदमे दर्ज है। जांच में पता चला कि रविवार की रात जलालपुर चौमुहानी पर मुठभेड़ के दौरान वह भाग निकला था। पुलिस अभिरक्षा में उसे इलाज हेतु जिला अस्पताल भेजा दिया गया। नियमानुसार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि दूसरा बदमाश राजन सोनकर ग्राम चौराबाजार थाना जलालपुर अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश की जा रही है।

दो साथियों की सड़क दुर्घटना में मौत

  • बगैर बताये घर से बाइक से निकले थे, बाराबंकी में हुआ हादसा

नया सवेरा नेटवर्क

खेतासराय जौनपुर। परिजनों को बगैर बताए घर से बाइक से निकले दो युवा साथियों की सोमवार की रात बाराबंकी के हैदरगढ़ में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई।‌ पुलिस के जरिए रात्रि में परिजनों को खबर लगते ही दोनों घरों में कोहराम मच गया। रात्रि में ही दोनों के परिवार हैदरगढ़ पहुंच गए। नगर के स्टेशन गली में कासिमपुर वार्ड निवासी 32 वर्षीय शिवा सोनी पुत्र सोचन सेठ और बगल के ही गोलाबाजार वार्ड निवासी 35 वर्षीय रवि सोनी पुत्र स्व. ओमप्रकाश सेठ दोनों दोस्त थे। परिवार वालों के बगैर जानकारी के दोनों बाइक से लखनऊ जा रहे थे। सोचन सेठ ने बताया कि उनका पुत्र सायं 5 बजे व्यवसाय संबंधित काम से जौनपुर गया था। वापस आने के बाद फिर घर से कहां चला गया परिवार वालों को नहीं मालूम। रात्रि 10 बजे पुलिस ने शिवा की मोबाइल से उसकी मां के नंबर पर काल करके जानकारी दी तो घर में मातम छा गया। परिवार में चीख पुकार सुनकर आस-पास के लोग पहुंच गए। यही हाल रवि सोनी के घर भी रहा। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन दहाड़े मारने लगे। दो युवकों की एक साथ मौत होने से दोनों मोहल्ले का माहौल गमगीन हो गया।

मृतक शिवा उर्फ पप्पू आभूषण का काम करता था। शिवा की मौत से जहां इनके दोनों बच्चे कृष्णा और गुड़िया के सिर से पिता का साया उठ गया। वहीं पत्नी आकांक्षा रो रो कर बेसुध हो गई है। रवि सोनी की पत्नी की छह साल पहले ही मौत हो चुकी है। उसी दौरान पिता की भी मौत हो चुकी है। रवि कोई काम नहीं कर रहे थे। उनकी दो बेटियां जान्हवी और मानवी अपने पापा के साथ रह रही थी। पिता की दर्दनाक मौत से दोनों बहनें अनाथ हो गई हैं। दोनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।

दारोगा रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

  • बाइक से पहुंची थी एसीबी की टीम

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। तेजी बाजार थाने पर तैनात एक दारोगा को एंटी करप्शन वाराणसी की टीम ने कंधी चौराहे से 10 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन टीम ने बदलापुर तहसील क्षेत्र में हफ्ते भर में दूसरी बार किसी अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है।



जानकारी के अनुसार तेजीबाजार थाने पर तैनात दरोगा हैदर अली इसी थाना क्षेत्र के बरियारेपुर निवासी आशुतोष यादव से ट्रैक्टर छोड़ने की एवज में 10 हजार रुपए की मांग कर रहे थे। परेशान आशुतोष ने मामले की सूचना एंटी करप्शन टीम वाराणसी को दिया। मंगलवार की दोपहर कंधी चौराहे पर पुलिस की सरकारी गाड़ी से पहुंचे एसआई हैदर अली को जब आशुतोष यादव ने 10 हजार रुपए दिए तो मौके पर सादे वर्दी में बाइक से नीरज सिंह के नेतृत्व में पहुंची एंटी करप्शन टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। एंटी करप्शन टीम के चंगुल से छूटकर भागने का प्रयास कर रहे दरोगा हैदर अली को टीम ने बलपूर्वक काबू कर आवश्यक लिखापढ़ी के लिए बदलापुर थाने ले गई। बताते हैं कि सुरेरी थाने में तैनाती के दौरान एक पीड़ित से पैसे की डिमांड पर दरोगा हैदर अली पहले भी जेल भी जा चुके हैं।

एडीजी के आदेश पर अपहरण का केस दर्ज

नया सवेरा नेटवर्क

शाहगंज, जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग किशोरी को एक युवक भगा ले गया। स्थानीय थाने से न्याय न मिलने पर किशोरी के माता-पिता ने एडीजी वाराणसी से किशोरी को खोजने की गुहार लगाई। एडीजी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। पुलिस आरोपी को सरगर्मी से तलाश कर रही है। 

जानकारी के मुताबिक अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया से सोमवार को मिलकर किशोरी की मां ने बताया कि उनकी बेटी कक्षा 12 की छात्रा है। उसे बीते दो अगस्त को उन्हीं के गांव का सतेंद्र कुमार नामक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया। किशोरी की मां ने बताया कि आरोपी आपराधिक किस्म का व्यक्ति है। उन्हें डर है कि वो उनकी बेटी की हत्या कर सकता है या किसी शहर में उसे बेच सकता है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए एडीजी ने सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान और कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर से वार्ता की। एडीजी के निर्देश पर कोतवाली में सतेन्द्र कुमार, सुभाष चन्द्र, ज्ञानमती, सिकन्दर और बादल के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। एडीजी ने निर्देश दिया कि आरोपियों के कॉल डिटेल और लोकेशन को पता करते हुए हर किशोरी को जल्द से जल्द सकुशल बरामद किया जाए।

करंट की चपेट में आने से प्राइवेट लाइनमैन की मौत

नया सवेरा नेटवर्क

करंजाकला, जौनपुर। थाना सरायख्वाजा क्षेत्र के इटौरी बाजार में मंगलवार सुबह हाई वोल्टेज तार खींचते समय एक प्राइवेट लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की विधि कार्रवाई में जुट गई है।

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के लपरी उर्फ नशीरा गांव का निवासी सतीश कश्यप 42 वर्ष लाइनमैन का काम करता था। परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह धराइल गांव से कुछ लोगों ने पहुंचकर सतीश को बिजली तार मरम्मत कराने के लिए लेकर गए हुए थे। थोड़ी देर बाद दोपहर करीब 12 बजे के आसपास फोन पर सूचना मिली कि सतीश की विद्युत की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। पत्नी दीपमाला कश्यप ने बताया कि सतीश घर से बिजली तार मरम्मत करने की बात कह कर घर से निकला हुआ था लेकिन कुछ ही देर बाद पता चला कि विद्युत की चपेट में आने से मौत हो गई। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है विधिक कार्रवाई की जा रही है।

त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव सम्पन्न

  • 3 ग्राम प्रधान, 1 बीडीसी, 7 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए पड़े वोट
  • 4 जोनल, 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट की हुई थी तैनाती

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत उप-निर्वाचन, माह जुलाई-अगस्त, 2024 जनपद के कुल 4 विकास खण्डों में 3 ग्राम पंचायत प्रधान, 1 क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं 7 ग्राम पंचायत सदस्य के पदों पर मंगलवार को प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया गया। निर्वाचन को सुचारु रूप से सम्पन्न कराये जाने के लिये 4 जोनल मजिस्ट्रेट एवं 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी। मतदान के पश्चात समस्त सील्ड मतपेटिकायें संबंधित विकास खण्ड के मुख्यालय पर बनाये गये स्ट्रॉग रूम में पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षित जमा करा दी गई हैं। 

मतदान सम्पन्न होने के पश्चात विकास खण्डवार मतदान प्रतिशत इस प्रकार है- बदलापुर के ग्राम पंचायत कैथोरा में 50.51 प्रतिशत, ग्राम पंचायत करनपुर में 59.18 प्रतिशत बरसठी के ग्राम पंचायत असवा में 38.97 प्रतिशत, महाराजगंज के ग्राम पंचायत शिवनगर व कैलवल में 35.12 प्रतिशत तथा रामनगर के ग्राम पंचायत नवापुर में 56.23 प्रतिशत मत पड़े।

धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज

  • महिलाओं ने की पति की लंबी आयु की कामना

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। अतुल्य वेल्फेयर ट्रस्ट परिवार द्वारा हरियाली तीज के साथ गुलाबी समिति के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शहर के एक लॉन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ स्वाति यादव, डॉ शैली निगम, डॉ अंजू कन्नौजिया, पद्मिनी सिंह, राधिका सिंह के साथ डॉ आलोक यादव द्वारा किया गया। अपनी संस्कृति और परंपरा को देखते हुए सभी सुहागन औरतें एकत्रित होकर भोले बाबा के गीत गाकर अपने पति की लंबी आयु की कामना करते हुए मनाया गया जहां पर सभी सुहागन स्त्रियों ने हरे रंग का वस्त्र धारण कर अपने पति की लंबी आयु के लिए पूजन किया।

धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज


ट्रस्ट द्वारा सभी महिलाओं को पान खिलाकर पुरानी परंपरा निभाया गया। महिलाओं ने बहुत सारे खेल का भी लुफ्त उठायी। वहीं इस बार हरियाली तीज का पर्व इसलिए और भी अलग दिखाई दिया क्योंकि ट्रस्ट परिवार की महिलाओं के साथ किन्नर समाज गुलाबी समिति कि अध्यक्ष बिट्टू किन्नर और डाली जोशी के द्वारा ट्रस्ट परिवार में जुड़ने के प्रथम वर्ष सफलतम पूर्ण होने पर केक काटकर सुहागिनों के साथ कार्यक्रम में सम्मिलित कर चार चांद लगा दिया। वहीं ट्रस्ट परिवार ने इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाली सभी सुहागिन महिलाओं को आशीर्वाद के साथ सुहाग में सिंदूर, बिंदी मेहंदी और चूड़ियों के साथ अन्य श्रृंगार का समान भी दिया गया। 

कार्यक्रम में कंचन सिंह, डॉ अंजू कन्नौजिया, डॉ शकुंतला, डॉ एकता, डॉ प्रीति, डॉ माया, डॉ अलकेशवरी, पूनम जायसवाल, मीरा अग्रहरी, ज्योति श्रीवास्तव, मीना गुप्ता, सरोज गुप्ता, पिंकी मौर्या, अनु स्मृति, रीता जायसवाल, सरोज सिंह महिला थानाध्यक्ष की बहुत सारी सामाजिक राजनीतिक, शिक्षक, डॉक्टर और व्यापारी वर्ग के महिलाओं के साथ बहुत सारी किन्नर समाज के लोग उपस्थित रहे।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : राष्ट्रीय लोकदल के नेता मिर्जा जावेद सुल्तान की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पूर्वांचल हॉस्पिटल की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


*#8th_Anniversary_of_NayaSabera  :  गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर के इतिहास विभाग के प्रो. डॉ. राकेश कुमार यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को  आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera : Age Institute Jaiswal Bhavan Jogiyapur Jaunpur की तरफ से नया सबेरा परिवार को 8वीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जिले के वरिष्ठ डॉक्टर हरिनाथ यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ डोभी के अध्यक्ष आलोक सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जौनपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पूर्वांचल के वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : माउंट लिट्रा जी स्कूल के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जौनपुर की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन और प्रज्ञा एसोसिएट्स के प्रो. अजय कुमार सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : प्रशस्य जेम्स के डायरेक्टर संदीप पाण्डेय की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : कंपोजिट विद्यालय पंचहटिया धर्मापुर की प्रधानाध्यापक अर्चना रानी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राज यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : मां मूर्ति ग्रुप ऑफ प्लांटेशंस के संस्थापक अध्यक्ष शैलेंद्र निषाद की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : शाहगंज सोंधी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अधिकारी नरेंद्र कुमार की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : एलआईसी के अभिकर्ता विनोद यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : अपना दल एस के व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट जौनपुर के जिलाध्यक्ष तेरस यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : मिर्च मसाला रेस्टोरेंट रोडवेज तिराहा जौनपुर के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



*KALYAN JEWELLERS | FLAT 25% OFF ON MAKING CHARGES ON ALL PRODUCTS | KALYAN SPECIAL GOLD RATE | JAUNPUR-Umarpur, Polytechnic Chauraha, Sadar, Beside Sankar Eye Hospital. Ph: 7522801233 | OPEN ON ALL DAYS | FOR MORE DETAILS CONTACT US ON TOLL FREE NUMBER: 1800 425 7333 | WWW.KALYANJEWELLERS.NET | FOLLOW US ON BUY ONLINE @ WWW.CANDERE.COM | FOR FRANCHISE ENQUIRIES WRITE TO FRANCHISEE. ENQUIRY@KALYANJEWELLERS.NET | T&C Apply. Limited peri period offer.  | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*ASGI JAUNPUR | ADI SHANKARACHARYA GURUKUL INSTITUTE | Academy for IIT- JEE & NEET | ADMISSION OPEN - Std. 9th & 10th | Std. 11th & 12th (Science) CBSE Board | Special Focus on IIT-JEE & NEET FACULTIES FROM KOTA | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad


तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ