#JaunpurNews : आईजीआरएस मामले में केराकत में रचा इतिहास, रंग लायी एसडीएम सुनील कुमार की मेहनत | #NayaSaveraNetwork
- पूरे प्रदेश में लगातार आईजीआरएस निस्तारण में दूसरी बार नंबर 1 रहा केराकत
- डीएम रविंद्र कुमार ने केराकत एसडीएम सुनील कुमार को दी बधाई
प्रीतेश सिंह @ नया सवेरा
जौनपुर। केराकत तहसील में एसडीएम सुनील कुमार को चार्ज लिए लगभग 6 महीने होने वाले हैं और इस 6 महीने के दौरान तहसील के अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच समन्वय स्थापित कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना आईजीआरएस को निस्तारण के मामले में पूरे प्रदेश में केराकत तहसील को लगातार दूसरी बार नंबर वन पर लाकर जनपद ही नहीं पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है।
केराकत एसडीएम सुनील कुमार की देखरेख में जून महीने में भी केराकत तहसील आइजीआरएस निस्तारण मामले में पहले नंबर पर रही, वहीं पूरे प्रदेश में जुलाई महीने में आइजीआएस के निस्तारण में पूरे प्रदेश में नंबर एक स्थान प्राप्त किया है जिसको देखते हुए डीएम रविंद्र कुमार ने केराकत तहसील के एसडीएम सुनील कुमार और अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों को बधाई दी है।
बताते चलें कि जब से एसडीएम सुनील कुमार ने केराकत तहसील का कार्यभार ग्रहण किया है तब से लगातार जन समस्याओं का निस्तारण होने से शिकायतों में कमी आई है। वहीं फरियादी भी एसडीएम सुनील कुमार व उनके देखरेख में अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों के कार्य शैली से संतुष्ट दिखे।
एसडीएम सुनील कुमार ने नया सवेरा डॉट कॉम से बताया कि उन्होंने डीएम रविंद्र कुमार के निर्देश पर शासन की महत्वाकांक्षी योजना आईजीआरएस निस्तारण मामले में केराकत तहसील लगातार जून और जुलाई महीने में पूरे प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। यह केराकत तहसील के अधिकारियों, कर्मचारियों के सहयोग का ही परिणाम है जिससे जनता को इसका लाभ भी मिल रहा है। वहीं लगातार दूसरी बार पूरे प्रदेश में नंबर एक आने पर जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि लगातार अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ आइजीआरएस निस्तारण के मामले में समीक्षा बैठक कर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किए जाने से पूरे प्रदेश में केराकत तहसील लगातार दूसरी बार नंबर एक स्थान प्राप्त किया है।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News