Jaunpur Bulletin : जौनपुर उत्तर प्रदेश की अभी-अभी की खबरें | #NayaSaveraNetwork

Jaunpur Bulletin : जौनपुर उत्तर प्रदेश की अभी-अभी की खबरें  | #NayaSaveraNetwork

निर्धारित मार्ग से हटकर ई-रिक्शा चलाने वालों पर चला हण्टर

  • बिना नम्बर व कागजात वालों की अब खैर नहीं: जीडी शुक्ला
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। यातायात पुलिस विभाग द्वारा शहरी क्षेत्रों में जाम से बचाव के लिए रूट निर्धारित किया गया जिसमें लॉटरी सिस्टम से सभी ई रिक्शा को रूट नम्बर दिया गया। 

निर्धारित मार्ग से हटकर ई-रिक्शा चलाने वालों पर चला हण्टर

सभी को निर्देशित करते हुए यातायात निरीक्षक जीडी शुक्ल ने कहा कि कोई भी अपने रूट से हटकर यदि ई रिक्शा चलाते पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिना नम्बर या जिसके कागजात पूरे नहीं होने की दशा में लगभग 20 ई रिक्शा सहित अन्य वाहनों को भी सीज किया गया है। यातायात विभाग के सभी उपनिरीक्षक एवं आरक्षीगण शहर के सभी तिराहे चौराहे पर सक्रिय रूप से तैनात रहते हैं कि कोई भी यातायात नियमों का उल्लंघन न करने पाये और न ही जाम की स्थिति उत्पन्न हो। 

निर्धारित मार्ग से हटकर ई-रिक्शा चलाने वालों पर चला हण्टर

श्री शुक्ल ने जनपदवासियों से अपील किया कि दो पहिया चालक हेलमेट और दो सवारी ही चलें। चार पहिया वाहन बिना सीट बेल्ट के वहां न चलायें, अन्यथा उन पर विधिक कार्यवाही की जाएगी। ओवरटेक बिल्कुल न करे। इस अवसर पर उपनिरीक्षक सुशील मिश्रा, सुनील तिवारी, आनन्द सिंह, आरक्षी सत्यानन्द तिवारी, मो. आजम, ज्ञानेन्द्र कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता सहित तमाम सम्बन्धित उपस्थित रहे।

निर्धारित मार्ग से हटकर ई-रिक्शा चलाने वालों पर चला हण्टर

नागपंचमी पर दण्डवत होकर जलाभिषेक को जायेंगे शिवभक्त

नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 9 अगस्त दिन शुक्रवार को नागपंचमी पर बोल बम दण्डवत संघ द्वारा आयोजित दंडवत यात्रा को लेकर मंगलवार को बैठक हुई। इस मौके पर बताया गया कि उक्त तिथि को शिवभक्तों द्वारा आदि गंगा गोमती से जल भरकर दण्डवत यात्रा करते हुए श्री श्री 1008 बाबा जागेश्वर नाथ धाम में जलाभिषेक किया जायेगा। यह दण्डवत यात्रा नगर के हनुमान घाट से प्रातः 7 बजे प्रारम्भ होकर चहारसू चौराहा, हरलालका रोड, कोतवाली चौराहा, हनुमान मंदिर से मल्हनी रोड पर आलमगंज में स्थित बाबा जागेश्वर नाथ धाम मंदिर पर संपन्न होगी। यह यात्रा शिवभक्त दण्डवत से पूरा करेंगे। बैठक में उपस्थित लोगों ने समस्त जनपदवासियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उक्त पावन यात्रा में सम्मिलित होकर पुण्य के भागीदार बनें। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष सत्य नारायण केसरी, श्रवण साहू, कोषाध्यक्ष संदीप अग्रहरि सहित तमाम शिवभक्त उपस्थित रहे।
नागपंचमी पर दण्डवत होकर जलाभिषेक को जायेंगे शिवभक्त

आमरण अनशन पर बैठे जज सिंह अन्ना

नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शारदा सहायक खण्ड-39 मछलीशहर नहर, अदारी नहर सहित मछलीशहर के अलावा जौनपुर की समस्त नहरों में पानी न आने पर जज सिंह अन्ना मंगलवार से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ गये। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुंगराबादशाहपुर एवं मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र के कटवार, बरसठी, आलमगंज सहित अन्य गांवों के किसानों की धान रोपाई चौपट हो गई है। अभी भी वक्त था। नहरों में पानी आ जाता तो किसान धान रोपाई कर लेते लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अन्ना ने शासन-प्रशासन से मांग किया कि एसडीओ विनय त्रिपाठी का तत्काल तबादला किया जाय। साथ ही नहरों में तत्काल पानी डाला जाय। ऐसा न होने तक अनिश्चितकालीन आमरण अनशन जारी रहेगा। बता दें कि श्री अन्ना 6 अगस्त को प्रात: 10:30 बजे से कलेक्ट्रेट परिसर में आमरण अनशन पर बैठे हैं जो समाचार लिखे जाने तक बैठे रहे।
आमरण अनशन पर बैठे जज सिंह अन्ना

47 गर्ल आइकन को मिला मोबाइल व किट

नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। 'गर्ल आइकॉन' मिलान फाउंडेशन एवं सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा नगर के बीआरपी इंटर कॉलेज में जिलास्तरीय कार्यक्रम में 47 गर्ल आइकन को मोबाइल एवं किट प्रदान किया गया। यह किशोरियां 14 से 18 वर्ष के अंतर्गत हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित करके मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ प्रमोद श्रीवास्तव ने किया। साथ ही कहा कि जिलास्तरीय आइकॉन कार्यक्रम में सामाजिक एवं आर्थिक रूप से वंचित एवं पिछड़े समुदाय की ऐसी प्रतिभाशाली साहसी किशोरियों का चयन किया जाता है जो अपनी शिक्षा को आगे ले जाने में प्रतिबद्ध हो और समाज में सकारात्मक बदलाव की इच्छा रखती है। संस्था द्वारा ऐसी बालिकाओं को जीवन कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है। यह किशोरियां अपने समुदाय में 20 अन्य किशोरियों का समूह बनाकर उन्हें जागरूक करती हैं। संचालन करते हुए कोऑर्डिनेटर सुरभि श्रीवास्तव ने कहा कि गर्ल आइकॉन को संस्था की विजन मिशन और मूल्यों पर आधारित गहन समझ प्रदान करता है, के विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए रंजना शुक्ला ने कहा कि हक भी है और हौंसला भी। प्रशिक्षण दिलाने वाले में उजमा, अनुभव, वंदना, करुणा, सीमा, मुन्नी, बेगम, महंत जी प्रमुख रहे। सभी किशोरियों के अभिभावक भी प्रशिक्षण में मौजूद रहे। अन्त में कार्यक्रम संयोजक/पूर्व अध्यक्ष चाइल्ड वेलफेयर कमेटी संजय उपाध्याय ने समस्त अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
47 गर्ल आइकन को मिला मोबाइल व किट

तारीखी जुलूस-ए-चादर व तरही नज्मख्वानी का हुआ आयोजन

नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अन्जुमन रहमानिया कला मोहल्ला अरजन बड़ी मस्जिद शोके ज़ेरे एहतमाम तारीख़ी जुलूस-ए-चादर व तरही नज़्मख्वानी के मुज़ाहिरे का आयोजन हुआ जहां शहर के फनसिपाहगरी के अखाड़े व नात ख़्वां अन्जुमनों ने शिरकत किया। जुलूस को शाही जामा मस्जिद (बड़ी मस्जिद) के पूर्वी गेट पर मरकज़ी सीरत कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अनवारूल हक़, कमालुद्दीन अन्सारी नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी, क्षेत्रीय सभासद शाहनवाज़ मंज़ूर, अन्सार इदरीसी, अज़ीज़ फरीदी, लल्ला आदि ने हरा झण्डा दिखाकर रवाना किया। जुलूस अपने निर्धारित रास्तों पर चलने लगा जहां अखाड़ा रसूलिया बलुआ घाट कलीम उस्ताद, अखाड़ा रज्जब उस्ताद मार्फत मुख्तार उस्ताद मख़दूम शाह अढ़न अपने फन का मुज़ाहिरा करते हुये ईशा ताज बाबा के रौज़े से होता हुआ खिन्नी बाबा पहुंचकर जलसे में तब्दील हो गया। शहर की अन्जुमनों ने मिसराह तरह 'सीरते महबूबे दावर रहनुमा होती गई' पर 18 अन्जुमनों में सारी रात मुक़ाबला हुआ। अतिथियों में मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष शौकत अली, अब्दुल्ला कलीम एडवोकेट, शाहनवाज़ सभासद, अकरम अन्सारी, निसार राइनी, फिरोज़ अहमद आदि रहे। वहीं मुक़ाबले में अन्जुमन गुलामाने मुस्तफा इन्दिरा मार्केट ओलन्दगंज ने असीम मछलीशहरी का कलाम पढ़कर पहला ईनाम हासिल किया। अन्जुमन हैदरिया मुल्ला टोला ने आफताब जौनपुरी का कलाम पढ़कर दूसरा ईनाम पाया तो तीसरे स्थान पर अन्जुमन इदरीसिया रौज़ा अरज़न, अन्जुमन सुब्हानिया शीराज़े हिन्द दीवान शाह कबीर ताड़तला रहे। कुर्रा अंदाज़ी में तीसरा ईनाम अन्जुमन इदरीसिया रौज़ा अरज़न ने असीम मछलीशहरी का कलाम पढ़कर हासिल किया। चौथा स्थान अन्जुमन सुब्हानिया शीराज़े हिन्द दीवान शाह कबीर ताड़तला ने हासिल किया तो अन्जुमन मोहम्मदिया सिपाह ने अकरम जौनपुरी का कलाम पढ़कर 5वां स्थान पाया। इस अवसर पर क़मर जौनपुरी, गुलरेज़ अहमद, आफताब कुरैशी, शाहिद वसीम, तबरेज़ निज़मी, शमशाद कुरैशी, अदनान सिद्दीकी़, शकील मंसूरी, ताजुद्दीन अन्सारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मास्टर शमीम, कमालुद्दीन अंसारी एवं यामीन सिद्दीक़ी ने संयुक्त रूप से किया। अन्त में जनरल सेक्रेटरी वसीम इदरीसी ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार जताया।
तारीखी जुलूस-ए-चादर व तरही नज्मख्वानी का हुआ आयोजन

ओ लेवल एवं सीसीसी प्रशिक्षण के लिये आवेदन आमंत्रित

नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन पिछड़ा वर्ग कल्याण अनुभाग-2 द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए निःशुल्क संचालित ‘ओ’ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु जनपद में संचालित प्रशिक्षणदायी संस्थाओं का चयन निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण उ0प्र0 लखनऊ के स्तर से करते हुये वेबसाइट पर प्रदर्शित कर दिया गया है। योजनान्तर्गत 11 जुलाई से 12 अगस्त तक अन्य पिछड़े वर्गों के इच्छुक युवक/युवतियों द्वारा वेबसाइट पर ‘ओ’ लेवल/सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन भरे जायेंगे। योजनान्तर्गत ‘ओ’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर पाठ्यक्रम का प्रशिक्षण शुल्क क्रमशः रु0 15000 एवं रु0 3500 तक विभाग द्वारा वहन किया जायेगा। पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को ‘ओ’ लेवल/‘‘सी0सी0सी0’’ कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत निम्नलिखित अर्हता आवश्यक है- कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए (10+2) इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक अर्हता अनिवार्य है। प्रशिक्षार्थी की अधिकतम उम्र 35 वर्ष होनी चाहिए। इससे अधिक उम्र के आवेदन निरस्त माने जायेंगे। प्रशिक्षार्थी बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था में छात्रवृत्ति न लेता हो। कम्प्यूटर प्रशिक्षण का प्रवेश माह जुलाई एवं जनवरी होगा। ‘ओ’ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि 1 वर्ष होगी। ‘‘सी0सी0सी0’’ कम्प्यूटर प्रशिक्षण की अवधि 3 माह होगी। प्रशिक्षार्थी के माता-पिता/अभिभावक की सकल वार्षिक आय (ग्रामीण/शहरी क्षेत्र) रु0 1,00,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए। शासनादेश के अनुसार उपर्युक्त अर्हता रखने वाले युवक/युवतियां वेबसाइट पर 11 जुलाई से 12 अगस्त तक आनलाइन आवेदन एवं शैक्षिक सहित अन्य अभिलेखों को अपलोड करते हुये समस्त वांछित संलग्नकों सहित आवेदन पत्र दो प्रतियों में विकास भवन स्थित पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय के कक्ष संख्या-106 में अनिवार्य रूप से जमा करना सुनिश्चित करें। यदि आवेदन कार्यालय में प्राप्त नहीं होता है तो ऐसे प्रशिक्षार्थी का आवेदन निरस्त माना जायेगा।

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञान प्रकाश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : श्री गांधी स्मारक इंटर कॉलेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : राष्ट्रीय लोकदल के नेता मिर्जा जावेद सुल्तान की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पूर्वांचल हॉस्पिटल की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


*#8th_Anniversary_of_NayaSabera  :  गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर जौनपुर के इतिहास विभाग के प्रो. डॉ. राकेश कुमार यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को  आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera : Age Institute Jaiswal Bhavan Jogiyapur Jaunpur की तरफ से नया सबेरा परिवार को 8वीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaveraNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह टोनी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जिले के वरिष्ठ डॉक्टर हरिनाथ यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष अर्चना सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ डोभी के अध्यक्ष आलोक सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जौनपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पूर्वांचल के वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : माउंट लिट्रा जी स्कूल के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ जौनपुर के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : जौनपुर की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन और प्रज्ञा एसोसिएट्स के प्रो. अजय कुमार सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : प्रशस्य जेम्स के डायरेक्टर संदीप पाण्डेय की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : पत्रकार आरिफ अंसारी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : कंपोजिट विद्यालय पंचहटिया धर्मापुर की प्रधानाध्यापक अर्चना रानी की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष राज यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : मां मूर्ति ग्रुप ऑफ प्लांटेशंस के संस्थापक अध्यक्ष शैलेंद्र निषाद की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : शाहगंज सोंधी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अधिकारी नरेंद्र कुमार की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : एलआईसी के अभिकर्ता विनोद यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : अपना दल एस के व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट जौनपुर के जिलाध्यक्ष तेरस यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad

#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : मिर्च मसाला रेस्टोरेंट रोडवेज तिराहा जौनपुर के डायरेक्टर डॉ. अजय सिंह की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad



#8th_Anniversary_of_NayaSabera  : उत्तर प्रदेश स्ववित्तपोषित महाविद्यालय एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव की तरफ से नया सबेरा परिवार को आठवीं वर्षगांठ की ढेर सारी शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork
Ad


*KALYAN JEWELLERS | FLAT 25% OFF ON MAKING CHARGES ON ALL PRODUCTS | KALYAN SPECIAL GOLD RATE | JAUNPUR-Umarpur, Polytechnic Chauraha, Sadar, Beside Sankar Eye Hospital. Ph: 7522801233 | OPEN ON ALL DAYS | FOR MORE DETAILS CONTACT US ON TOLL FREE NUMBER: 1800 425 7333 | WWW.KALYANJEWELLERS.NET | FOLLOW US ON BUY ONLINE @ WWW.CANDERE.COM | FOR FRANCHISE ENQUIRIES WRITE TO FRANCHISEE. ENQUIRY@KALYANJEWELLERS.NET | T&C Apply. Limited peri period offer.  | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*GRAND OPENING OF RAJDARBAR A FAMILY RESTAURANT in RajMahal Jaunpur | Contact us - 7310100951, 7310100952, 7310100953 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*ASGI JAUNPUR | ADI SHANKARACHARYA GURUKUL INSTITUTE | Academy for IIT- JEE & NEET | ADMISSION OPEN - Std. 9th & 10th | Std. 11th & 12th (Science) CBSE Board | Special Focus on IIT-JEE & NEET FACULTIES FROM KOTA | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Ad


तेज डायग्नोस्टिक सेंटर | नईगंज तिराहा, कुमार पेट्रोल पम्प के सामने, जौनपुर | मो. 7388463806
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ